हरियाण में अब JBT टीचर्स को भी मिलेंगे टेबलेट, दर्ज करनी होगी पूरे दिन के कार्य की रिपोर्ट

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
अब हरियाणा का शिक्षा विभाग जेबीटी शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने जा रहा। जेबीटी शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे। इस उन्हें बच्चों को क्लासरूम में करवाया जाने वाले कार्य की रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। इनके अलावा स्कूल की अन्य गतिविधियों का ब्योरा भी इसी टेबलेट पर दर्शाना होगा। उक्त टेबलेट की साइट पर स्कूल मुखिया से लेकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर तक शामिल होंगे। इस साइट और टेबलेट पर 24 घंटे स्कूल व शिक्षक की स्कूल में करवाया कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट उपलब्ध होगी। इसे सभी अफसर एक क्लिक पर देख सकेंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस अनूठी पहले से शिक्षकों को जिम्मेदारी तय होगी और वे बच्चों को पढ़ाने में किसी तरह का बहाना नहीं बना पाएंगे।
यह करना होगा
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निपुण हरियाणा के तहत स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी पीआरटी एवं जेबीटी टीचरों के पर्यवेक्षण तथा शिक्षण शास्त्र का कार्य करने वाले सभी एबीआरसी तथा बीआरपी को टेबलेट दिया जाएगा। टेबलेट पर स्कूल व शिक्षकों का सारा दिन क्लास में करवाया गया स्कूली कार्य रिकार्ड अपडेट करने के लिए दो जीबी का डाटा भी दिया जाएगा। रोजाना शिक्षकों को टेबलेट में क्लास में बच्चों को करवाए गए शिक्षण कार्य की अपडेट रिपोर्ट भी दर्ज करनी होगी। उक्त टेबलेट सभी डाईट केंद्रों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
क्यों दिए जा रहे टेबलेट
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग जेबीटी टीचरों को टेबलेट देकर उन द्वारा रोजाना स्कूल में करवाए जाने वाले शिक्षण कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट दर्ज करवाएगा। उक्त टेबलेट के जरिए शिक्षक ने पहले पीरियड से लेकर छुट्टी होने तक बच्चों को कौन-कौन से चेप्टर पढ़ाए। इन बातों का ब्योरा दर्ज करना होगा। इसके बाद टेबलेट के माध्यम से शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ब्योरा डालना होगा। इसे बीईओ, डीईईओ, डिप्टी डायरेक्टर देख सकेंगे।
शिक्षकों से मांगी आईडी मिलेगी सिम
शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षकों,एबीआरसी व बीपीआर को टेबलेट देने के लिए शिक्षकों से आईडी मांगनी शुरू कर दी है। आईडी उपलब्ध करवाते ही उनको सिम मिल जाएगी। सिम मिलते ही टेबलेट पर विभाग का पोर्टल खुलने लगेगा। उक्त पोर्टल पर शिक्षक को रोजाना अपनी रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी। शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी शिक्षकों व अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS