अब ऑनलाइन बनेंगे दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर

सूरज सहारण. कैथल
दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने इनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र आनलाइन बनाने के आदेश दिए हैं। अब दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी अटल सेवा केंद्र, नागरिक अस्पताल से अपना आनलाइन फार्म आवेदन कर सकेगा। आनलाइन आवेदन के आधार पर ही उसकी सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच करते हुए संबंधित विभाग द्वारा उसे दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। आनलाइन होने से जहां प्रमाण पत्र कंप्यूटराइज्ड होगा तो वहीं इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा 60 या इससे अधिक प्रतिशत दिव्यांग को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। यही नहीं दिव्यांग व्यक्तियों को नौकरी व फ्री बस पास की सुविधा भी दी जाती है। यही कारण है कि जिले के सभी दिव्यांग अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कभी जिला समाज कल्याण अधिकारी तो कभी नागरिक अस्पताल के चक्कर लगाते रहते थे। ऐसे में आनलाइन आवेदन होने से दिव्यांगों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो वर्तमान में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से 7954 दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार से 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।
दिव्यांगों का प्रत्येक बुधवार को होगा मेडिकल : नागरिक अस्पताल कैथल के पीएमओ डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के लिए संबंधित नागरिक अस्पताल या किसी भी अटल सेवा केंद्र से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नागरिक अस्पताल में माह के प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग व्यक्तियों का चिकित्सकों की टीम द्वारा मैडिकल किया जाएगा।
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अब दिव्यांग जनों का आनलाइन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। संबंधित व्यक्ति कहीं से भी आनलाइन आवेदन कर सकेगा। इससे दिव्यांगांे को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे।
दिव्यांगों को इस प्रकार से मिलता है लाभ
40 प्रतिशत तक : नौकरी में आरक्षण व अन्य सुविधाएं
60 प्रतिशत से अधिक : पेंशन व अन्य सुविधाएं
75 प्रतिशत से अधिक : फ्री रेल का पास व अन्य सुविधाएं
100 प्रतिशत तक : फ्री बस पास व अन्य सुविधाएं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS