अब जेल के बंदी बनेंगे बैंडमिंटन, वालीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी

अब जेल के बंदी बनेंगे बैंडमिंटन, वालीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी
X
अब बंदियों की खेल में दक्षता की परीक्षा लेने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से जेल के ही इंटर ब्लॉक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में पहले लीग मैच होंगे और फिर फाइनल मुकाबले होंगे। अहम पहलू यह है कि विजेताओं को जेल प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र : जेल के बंदियों को शारीरिक रूप से फिट रखने और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना को जेल प्रशासन द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है। इस योजना के तहत जेल के बंदियों को वालीबॉल, बैंडमिंटन, कबड्डी और कैरम बोर्ड प्रतियोगिताओं का लगातार प्रशिक्षण दिया गया। अब बंदियों की खेल में दक्षता की परीक्षा लेने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से जेल के ही इंटर ब्लॉक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में पहले लीग मैच होंगे और फिर फाइनल मुकाबले होंगे। अहम पहलू यह है कि विजेताओं को जेल प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।

जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने कहा कि जिला जेल कुरुक्षेत्र में बंदियों की शारीरिक फिटनेस को बढ़ाने के लिए इंटर ब्लॉक खेल प्रतियोगितों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में वालीबॉल, बैंडमिंटन, कबड्डी व कैरम बोर्ड खेलों को शामिल किया गया है। सभी ब्लॉकस से एक-एक टीम बनाई गई है व सभी टीमों को अलग-अलग नाम दिया गया है। सभी टीमों के इंचार्ज के रुप में एक-एक अधिकारी/कर्मचारी को लगाया गया है। इन इचार्ज के मार्गदर्शन में पिछले एक सप्ताह से प्रतियोगिता की तैयारी के लिए निरंतर अभ्यास किया जा रहा था।


पुलिस अधीक्षक सोमनाथ जगत, उप अधीक्षक जेल रेशम सिंह, सहायक अधीक्षक देेवेंद्र कुमार व जेल के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजुदगी में कोविड नियमों की पालना करते हुए इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में सबसे पहले टीमें एक-दूसरे के साथ लीग मैच खेलेंगी व लीग मैचों में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेलों का फाइनल मुकाबला आगामी शुक्रवार को खेला जाएग। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को जेल प्रशासन की तरफ से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने कहा कि जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील की प्रेरणा व जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन खेल गतिविधियों के प्रति बंदियों में काफी उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। जेल में बंदी अक्सर तनाव का शिकार हो जाते है, इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताए बंदियों को मानसिक व शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने में काफी सहायक सिद्ध होंगी।

Tags

Next Story