Admission : अब महाविद्यालयों में दाखिले के लिए शुरू होगी दौड़

Admission : अब महाविद्यालयों में दाखिले के लिए शुरू होगी दौड़
X
अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं (Undergraduate Classes) में 12 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 13 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन डाक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट 23 व 24 अगस्त को तैयार की जाएगी और 25 अगस्त पहली मेरिट लिस्ट (Merit list) जारी की जाएगी। 25 से 28 अगस्त तक पहली लिस्ट में आने वाले छात्र अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।

हरिभूमि न्यूज. जींद

पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) तथा बाद में सीबीएसई (CBSE) द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद अब उच्चतर शिक्षा के लिए महाविद्यालयों की दौड़ शुरू हो गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा महाविद्यालयों में दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया।

अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में 12 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 13 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन डाक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट 23 व 24 अगस्त को तैयार की जाएगी और 25 अगस्त पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 25 से 28 अगस्त तक पहली लिस्ट में आने वाले छात्र अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगी और इस मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र 30 व 31 अगस्त को अपनी फीस जमा करवा सकेंगें। अन्य बची सीटों के लिए एक सितंबर को एडमिशन पोर्टल दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए खोला जाएगा।

किसी के फेल न होने के चलते रहेगी मारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए गए बारहवीं कक्षा के रिजल्ट में किसी को फेल नहीं किया गया है और न ही किसी की कम्पार्टमेंट आई है। ऐसे में जिले के 17 महाविद्यालयों में जितनी सीटें हैं उससे दोगुणा सीटों पर छात्र आवेदन करेंगे। फिलहाल जिले में नौ सरकारी, तीन एडेड और पांच सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय हैं और इनमें कुल 8889 सीटें हैं। इस बार 12वीं कक्षा में कुल 18137 बच्चे पास हुए हैं। इसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 14875 और सीबीएसई से 3262 बच्चे पास हुए हैं। ऐसे में 9248 विद्यार्थी ऐसे रहेंगें जिनको जिले के कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल सकेगा। वहीं कुछ छात्र डॉक्टर, इंजीनियर या फिर आईएएस की तैयारी करेंगें। जिसके चलते लगभग आठ हजार विद्यार्थी ऐसे रहेंगें जिनको या तो दूसरे जिलों के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करना होगा या फिर डिस्टेंस से पढ़ाई करनी होगी। जींद के राजकीय महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय में दाखिले को लेकर सबसे 'यादा मारामारी रहती है। राजकीय महाविद्यालय में 1370 व राजकीय महिला महाविद्यालय में 1000 सीटें हैं।

यूजी कक्षाओं के लिए 12 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन : शीला दहिया

राजकीय पीजी कालेज की प्राचार्य शीला दहिया ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी कट ऑफ लिस्ट काफी ऊंची जाएगी। एक सितंबर को कालेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगीं। अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में 12 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 13 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन डाक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट 23 व 24 अगस्त को तैयार की जाएगी।

Tags

Next Story