अब सरपंच चलाएंगे गांवों में जनसंपर्क अभियान, ई-टेंडरिंग की खामियों से करवाएंगे अवगत

जींद: ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोध में सरपंच पिछले 10 दिनों से भी अधिक समय से धरना दे रहे हैं। सरपंचों के धरने को खापों और किसान संगठनों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सरपंच अब गांवों में भी प्रचार अभियान चलाएंगे और ग्रामीणों को अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए ई-टेंडरिंग की खामियों के बारे में बताएंगे।
सरपंचों ने कहा कि वे जनता को भी बता देना चाहते हैं कि सरकार द्वारा उनके साथ गलत किया जा रहा है, उनकी पावर छीनकर गांवों के विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित और लंबित होंगे। शनिवार को उचाना ब्लॉक में खेड़ा खाप ने सरपंचों की मांगों का समर्थन किया।
जींद ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर, रूपगढ़ के सरपंच दीपक सहित धरना दे रहे सरपंचों ने कहा कि गांवों का विकास पिछले दो साल से ठप्प पड़ा है। इसलिए सरकार उनकी मांगें पूरी करे ताकि गांवों में विकास कार्य शरू करवाए जा सकें। पहले कोरोना और उसके बाद 23 महीने तक सरपंचों के नहीं होने से गांव की गलियों से लेकर दूसरे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। अगर सरकार दो लाख रुपए से ज्यादा के काम ई-टेंडरिंग से करने का फैसला वापस लेते हुए 20 लाख के तक काम सरपंचों से बिना टेंडर से करने की अनुमति दे देती है, तो काम जल्दी होंगे। क्योंकि इसके लिए किसी भी तरह की टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
प्रीति मनोहरपुर ने कहा कि सरपंच गांव के चुने हुए प्रतिनिधि है और मंत्री द्वारा सरपंचों को चोर, लुटेरे कहा जा रहा है, जो सरासर अपमान है। सरकार को अपना ई-टेंडरिंग का फैसला वापस लेना होगा। कम से कम 20 लाख रुपये की राशि तक के विकास कार्य गांव में बिना ई-टेंडरिंग के करवाने की पावर सरपंचों को दी जाए। प्रीति ने कहा कि राइट टू रिकॉल सिस्टम से कोई भी सरपंच काम नहीं कर पाएगा।
खेड़ा खाप ने भी किया सरपंचों की मांगों का समर्थन
भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतबीर पहलवान प्रधान खेड़ा खाप के नेतृत्व में उचाना सचिवालय में खाप और संघर्ष समिति की तरफ से पूर्ण रूप से समर्थन देने पहुंचे। धरने की अध्यक्षता खटकड़ गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सतबीर व बड़ौदा के सरपंच रमेश लाल ने की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतबीर बरसोला, संदीप चहल बड़ौदा ने कहा कि सरकार समय जनता का शोषण करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। इस मौके पर उचाना ब्लॉक के प्रधान संदीप, नसीब, अनूप, श्रीकांत, परमानंद, जयप्रकाश, रामफल, मेहर सिंह, जयबीर, सुरेश आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS