Sonipat : अब जारी किया चिराग योजना का शेड्यूल, सिर्फ 17 स्कूल ने बताई सीटें, 338 सीटों पर होंगे दाखिले

Sonipat News : नया शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) शुरू हो चुका है। नया सत्र शुरू होने के 1 माह से अधिक का समय बीत चुका है और अब जाकर शिक्षा विभाग (Education Department) को चिराग योजना (Chirag Yojana) की याद आई है। कमाल की बात ये है कि शिक्षा विभाग तो लेटलतीफ है ही, वहीं निजी स्कूल (private schools) भी इस योजना से बचते नजर आ रहे हैं। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए अभी तक केवल 17 स्कूल ही आगे आए हैं। इन 17 स्कूलों ने 338 सीटें ही दिखाई हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से इस योजना के तहत दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार 4 मई से 12 मई तक निजी स्कूलों में आवेदन लिए जाएंगे।
बता दें कि जो विद्यार्थी वर्तमान में राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें ही योजना के तहत कक्षा तीसरी से 12वीं तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकेगा। विद्यार्थी अपने खंड के एक से अधिक विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों की तरफ से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिन विद्यालयों में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में दाखिले के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। ड्रा प्रक्रिया 13 मई को पूरी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने यहां निर्धारित सीटों का ब्योरा विभागीय साइट पर और नोटिस बोर्ड पर दर्शाएंगे, लेकिन निजी स्कूल चिराग योजना से दूरी बना रहे हैं। यही कारण है कि जिले में महज 17 स्कूलों ने ही नियमानुसार सीटें पोर्टल व नोटिस बोर्ड पर दशार्यी हैं।
एसएलसी और पीपीपी है जरूरी
पत्र के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उनकी आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। इस योजना के तहत केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त की है। छात्र के पास पिछले स्कूल का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
4 खंड के स्कूल ही आए हैं आगे
योजना के तहत अपने यहां सीटों का विस्तृत ब्यौरा देने वाले स्कूलों की सूची में जिले के केवल 4 खंड के स्कूलों ने ही अपने स्कूलों में सीटों का ब्योरा दशार्या है। जबकि राई, मुंडलाना व कथूरा खंड का कोई भी स्कूल सूची में शामिल नहीं है। वहीं गन्नौर व गोहाना खंड से भी महज एक-एक स्कूल को शामिल किया गया है। जिनमें सीटों की संख्या भी कम है। ऐसे में इन खंडों के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी चिराग योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे और दाखिला लेने से वंचित रह जाएंगे।
चिराग योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिया जाना है। योजना के तहत निजी स्कूलों को अपने यहां निर्धारित सीटों की संख्या दशार्ने के आदेश दिए गए थे। जिले के 17 स्कूलों ने ही सीटों का ब्योरा दशार्या है। जिन पर 12 मई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। संबंधित निजी स्कूलों को दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। - नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS