अब सुपरवाजर चेक करेंगे सेक्टरों की सफाई व्यवस्था

अब सुपरवाजर चेक करेंगे सेक्टरों की सफाई व्यवस्था
X
सुरवाइजर सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी लेंगे अभी तक यह काम सफाई दरोगा करते थे। यदि कोई कर्मचारी तय समय पर काम पर नहीं पहुंचता तो ये सुपरवाइजर उसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे जिसके बाद संबंधित कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कुरुक्षेत्र : नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने बताया कि सेक्टरों की साफ-सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए पांच सुपरवाइजरों को नियुक्त किया गया है, जोकि सेक्टरों में सफाई करने आने वाले कर्मचारियों की हाजिरी तो चेेक करेंगे ही साथ जहां सफाई की जरुरत होगी वहां सफाई भी करवाना सुनिश्चत करेंगे।

कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा, डीसी साहब व जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा के निर्देशानुसार डंपिंग साईट पर कूडा गिराने में टिप्परों व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई की डयूटी लगाई गई है। शहर के सेक्टरों की सफाई की बात करें तो सेक्टर-13 में सुपरवाइजर प्रवीन कुमार, सेक्टर-5 में राजेश कुमार, सेक्टर-7 में निशिमा, सेक्टर- 2 व 3 में अन्नु व सेक्टर 4 व 8 में कंचन की डयूटी लगाई गई है जोकि अपने सैक्टरों में जाकर यह चेक करेंगे की यहां पर सफाई करवाने की जरुरत है और वहां सफाई दरोगा व कर्मचारियों से संपर्क कर उस जगह को स्वच्छ बनवाने का काम करेंगे। सेक्टरों में खासकर ग्रीन बेल्ट को स्वच्छ बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुरवाइजर सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी लेंगे अभी तक यह काम सफाई दरोगा करते थे। यदि कोई कर्मचारी तय समय पर काम पर नहीं पहुंचता तो ये सुपरवाइजर उसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे जिसके बाद संबंधित कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यकारी अधिकारी ने लोगों से अपील कि की वे घर बैठे ही नगर परिषद से संबंधित समस्या को नप की हेल्प डेस्क जिसका नंबर 91387-10100, 91387-99100 व 91387-99103 पर भी नोट करवाकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।

Tags

Next Story