अब ग्रामीण स्वयं करेंगे पानी की जांच, प्रत्येक ग्राम पंचायत को परीक्षण के लिए किट मिली

कुरुक्षेत्र : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा के मार्गदर्शन में जीवाणु परीक्षण किट, क्लोरीन परीक्षण किट व रासायनिक गुणवत्ता परीक्षण किट प्रत्येक गांव में वितरित की जा रही है। जिससे कि पानी की गुणवत्ता बनी रहे व समय-समय पर पानी की जांच होती रहे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए जनसभाएं कर व छोटे-छोटे जांच जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस काम के लिए जिला स्तर पर जिला सलाहकार डेलिया बातिश की अगुवाई में टीमों का गठन भी किया गया है। टीम में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से खंड समन्वयको की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक क्लोरीन परीक्षण किट दी गयी है। जिले में 393 क्लोरीन परीक्षण किट 8824 जीवाणु परीक्षण किटें बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 6939 जीवाणु जांच किट का वितरण हो चुका है। जनवरी के अंत तक बकाया लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत पानी की जांच को लेकर विशेष तौर पर प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से जिला सलाहकार डेलिया बातिश, खंड समन्वयक अनिल कुमार पिहोवा खंड, प्रदीप कुमार शाहाबाद खंड, गुलशन कुमार लाडवा खंड, सोमपाल बाबैन खंड व सतीश कुमार थानेसर खंड की तरफ से पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS