अब होंगे चालान : इधर-उधर कूड़ा फेंका तो खैर नहीं, सूची हो रही तैयार

अब होंगे चालान : इधर-उधर कूड़ा फेंका तो खैर नहीं, सूची हो रही तैयार
X
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सफाई कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।

Rohtak News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan -2023) में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। आमजन को जागरुक करने के साथ-साथ नगर निगम आयुक्त सफाई कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगर निगम ने ऐसे दुकानदरों व रेहड़ी वालों की सूची तैयार की है जो कूड़ा इधर-उधर फेंकते हैं या जिन्होंने डस्टबीन नहीं रखा हुआ। इन्हें पहले चेतावनी दी जाएगी तथा इसके बाद भी अगर ये नहीं माने तो नगर निगम की टीम अब कूड़ा बाहर फेंकने वालों व डस्टबीन न रखने के वालों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी। आदेशों की उलंघन्ना करने वालों के चालान किए जाएंगे।

बता दें कि नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सफाई कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी मेहनत से अपना काम करना होगा।

स्वच्छता के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

आयुक्त ने बताया कि बैठक में स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आमजन को स्वच्छता से संबंधित जागरूकता के लिए भरपूर प्रसास किए जा रहे हैं। निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर चित्रकारिता का कार्य करवाया जा रहा है ताकि आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके। इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर में शौचालयों के लिए जगह चिन्हित की जा रही है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा कुछ शौचालय के निर्माण के लिए निविदा भी आंमत्रित की जा चुकी है।

आमजन का सहयोग जरुरी

आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का कार्य प्रगति पर है, जिसमें सभी का सहयोग होना जरूरी है ताकि नगर निगम सर्वोच्च स्थान हासिल कर सके। उन्होंने लाेगों से अपील की कि सभी अपने घरों, दुकानों, संस्थानो व नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सरकारी कार्यालय, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, पेट्रोल पंप, शॉपिंग काम्पलेक्स आदि कूड़ा एकत्रित करने के लिए डस्टबीन रखें।

यहां करें शिकायत

आयुक्त ने कहा कि कूड़े को इधर-उधर न फेकें तथा कूड़े को नगर निगम के कूड़ा उठान वाले वाहन को ही दें ताकि शहर में गंदगी न फैले। घर-घर से कूड़ा उठान की शिकायत के लिए 9053097001 व 9053097002 तथा किसी क्षेत्र में सफाई से संबंधित कोई भी समस्या हो तो उसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय के टोल फ्री नंबतर 18001805007 पर या स्वच्छ ऐप पर दर्ज करवाएं।

ये भी पढ़ें- Opium Smuggler : 1 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर काबू, सप्लाई देने जींद पहुंचा था आरोपित


Tags

Next Story