अब कॉलेज में दाखिले के लिए फैमिली आइडी वैरिफिकेशन में नहीं होगी माथापच्ची, विभाग ने पोर्टल पर दिया नया ऑप्शन

अब कॉलेज में दाखिले के लिए फैमिली आइडी वैरिफिकेशन में नहीं होगी माथापच्ची, विभाग ने पोर्टल पर दिया नया ऑप्शन
X
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि फैमिली आईडी दुरुस्त है या नहीं। फैमिली आईडी की वेरिफिकेशन में महाविद्यालयों को डाक्यूमेंट्स देखने की जरूरत नहीं रहेगी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

महाविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिलों को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है। छात्रों को जिले के 17 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों की 10220 सीटों के लिए आवेदन करना है और अब तक 19 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन कर चुके हैं। सबसे आवेदन जींद के राजकीय महाविद्यालय में दाखिले के लिए आए हैं। आवेदन करने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महाविद्यालयों में वेरिफिकेशन को लेकर नोडल अधिकारियों को करना पड़ रहा था।

एडमिशन के दौरान नोडल अधिकारियों को अब फैमिली आईडी को वेरिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वेरिफिकेशन के दौरान इस कार्य में नोडल अधिकारियों का समय भी ज्यादा लग रहा था। उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से पोर्टल पर नया ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि फैमिली आईडी दुरुस्त है या नहीं। फैमिली आईडी की वेरिफिकेशन में महाविद्यालयों को डाक्यूमेंट्स देखने की जरूरत नहीं रहेगी। फैमिली आईडी ऑटोमेटिक दुरुस्त और अपडेट हो जाएगी। विद्यार्थी द्वारा अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स की डिटेल और फैमिली आईडी में दी गई डिटेल मैच हो रही है या नहीं, इसका भी मैसेज आ जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि दो सितंबर है।

सीटों से दो गुणा आए आवेदन

जींद शहर में छह, नरवाना में तीन, सफीदों में दो, उचाना में दो, जुलाना में एक, अलेवा में एक, छात्तर में एक, पिल्लूखेड़ा में एक महाविद्यालय है। इनमें नौ सरकारी कॉलेज हैं तो तीन एडिड कॉलेज हैं। इनमें अबतक 19 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। गत वर्ष छात्तर के राजकीय महाविद्यालय की 60 सीटों पर जहां 100 आवेदन आए थे वहीं इस बार 120 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जींद के राजकीय महाविद्यालय की 1370 सीटों पर सात हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। दो सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद चार सितंबर तक आवदेनों की वेरिफिकेशन होगी। आठ सितंंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थी 13 सितंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। यदि इससे लेट हुए तो विद्यार्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। 15 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

फैमिली आईडी वेरिफिकेशन के लिए आया नया ऑप्शन : शीला दहिया

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से पोर्टल पर नया ऑप्शन उपलब्ध करवा दिया है जिससे फैमिली आईडी वेरिफिकेशन का कार्य आसान हुआ है। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि फैमिली आईडी ठीक है या नहीं। फैमिली आईडी की वेरिफिकेशन में महाविद्यालयों को डाक्यूमेंट्स देखने की जरूरत नहीं रहेगी। फैमिली आईडी ऑटोमेटिक दुरुस्त और अपडेट हो जाएगी।



Tags

Next Story