अब मंडी में हर रोज तीन घंटे होगी कपास की बोली, मार्केट कमेटी ने लगाया शैड्यूल

अब मंडी में हर रोज तीन घंटे होगी कपास की बोली, मार्केट कमेटी ने लगाया शैड्यूल
X
कम समय बोली ढेरी दर ढेरी होने से किसानों को नुकसान हो रहा था। अब तीन घंटे ढेरी दर ढेरी बोली के बाद ओपन बोली कपास की होगी। इससे जिसको बोली पर कपास बेचनी है वो बोली पर बेच सकता है जिसको ओपन कपास बेचनी है वो ओपन बेच सकता है।

उचाना ( जींद )

अब मंडी में हर रोज तीन घंटे कपास की बोली ढेरी दर ढेरी होगी। मार्केट कमेटी में इसको लेकर शेड्यूल भी लगा दिया है। फायर बिग्रेड के पास वाली मंडी के आढ़तियों, किसानों ने ढेरी दर ढेरी बोली का टाइम बढ़ाने की मांग की थी। जितेंद्र श्योकंद, भूप खटकड़ की अगुवाई में आढ़ती प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला था। जितेंद्र श्योकंद, भूप खटकड़ ने कहा कि ढेरी दर ढेरी बोली का समय बढ़ाने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिले थे। ढेरी दर ढेरी बोली कपास की होने से किसानों को फायदा है।

कम समय बोली ढेरी दर ढेरी होने से किसानों को नुकसान हो रहा था। अब तीन घंटे ढेरी दर ढेरी बोली के बाद ओपन बोली कपास की होगी। इससे जिसको बोली पर कपास बेचनी है वो बोली पर बेच सकता है जिसको ओपन कपास बेचनी है वो ओपन बेच सकता है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसडीएम एवं मार्केट कमेटी प्रशासक डॉ. राजेश खोथ को बोली का समय बढ़ाने के साथ-साथ शेड्यूल बोली का मार्केट कमेटी परिसर में लगाने के आदेश दिए थे। इन आदेशों की पालना होने से आढ़ती, किसान खुश है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर उनका आभार भी प्रकट करेंगे। ढेरी दर ढेरी बोली होने से किसानों को फायदा होगा। भाव भी किसान को अच्छे मिलेंगे।

पीआर जीरी की नहीं आई अब तक आढ़त

आढ़तियों ने कहा कि पीआर जीरी का सीजन खत्म हुए दो महीने के करीब का समय हो गया है लेकिन अभी तक पीआर जीरी पर मिलने वाली आढ़तियों को आढ़त, मजदूरी नहीं आई है। आढ़ती मजदूरांे को मजदूरी दे चुके है लेकिन अब तक उनकी मजदूरी की राशि नहीं आई है। प्रति क्विंटल दो रुपये 50 पैसे मिलने वाली आढ़ती को आढ़त भी नहीं मिली है। इसको लेकर भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से वो मिलेंगे।

Tags

Next Story