सिरसा में जाम से निपटने के लिए अब यह योजना : शहर में बसों की नो-एंट्री, बाइपास और नए रूटों से निकलेंगी

सिरसा में जाम से निपटने के लिए अब यह योजना : शहर में बसों की नो-एंट्री, बाइपास और नए रूटों से निकलेंगी
X
अब बसें नए रूट के हिसाब से चल रही हैं। यदि कोई चालक नियमों की अवहेलना करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बस स्टेंड के पास नाका लगाया गया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

शहर को जाम (Jam) मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इस संदर्भ में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन व उच्चाधिकारियों की बैठक हुई। शहर में जाम लगने का सबसे प्रमुख कारण बसों का शहर के भीतर से निकलना माना गया। इसके बाद फैसला लिया गया कि बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बसों का संचालन शहर से बाइपास शुरू कर दिया।

यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने कहा कि बैठक में लिए गए फैसलों को लागू कर दिया गया है। अब बसें नए रूट के हिसाब से चल रही हैं। यदि कोई चालक नियमों की अवहेलना करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बस स्टेंड के पास नाका लगाया गया है। रोडवेज महाप्रबंधक से बातचीत भी की गई है। इसके बाद बस चालकों को नया रूट दे दिया गया है।

डबवाली व रानियां जाने वाली बसें बस स्टैंड से महाराणा प्रताप चौक, बरनाला रोड होते हुए निकलेंगी। इस तरह ऐलनाबाद जाने वाली बसें महाराणा प्रताप चौक से सदर थाना होते हुए चत्तरगढ़ पट्टी रोड से निकलेंगी। चोपटा क्षेत्र में जाने वाले बसे कंगनपुर रोड से सतनाम सिंह चौक होते हुए निकलेंगी। इस तरह से शहर में बसों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। जो भी चालक नियमों की अवहेलना करेगा उसका चालान करने के साथ-साथ वाहन को इंपाउंड करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story