अब गांवों में बीमार व्यक्तियों का डाटा जुटाएंगे वालंटियर

अब गांवों में बीमार व्यक्तियों का डाटा जुटाएंगे वालंटियर
X
कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में उपायुक्त ने सभी वालंटियरर्स को ग्रामीण इलाके में भी कोरोना जागरूकता का अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

शहर की तरह अब गांवों में भी रेडक्रॉस और भारत स्काउट गाइड के वालंटियर ग्राम सचिव व पटवारियों का बीमार व्यक्तियों का विवरण एकत्रित करने में सहयोग करेंगे। कैंप कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में उपायुक्त ने सभी वालंटियरर्स को ग्रामीण इलाके में भी कोरोना जागरूकता का अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस व भारत स्काउट गाइड के वालंटियर गांवों में जाएं व वहां जुकाम, खांसी व बुखार आदि से पीडि़त व्यक्तियों का विवरण एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों की जानकारी संबधित गांव के ग्राम सचिव व पटवारी को अवश्य उपलब्ध करवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि अभी गांवों में जो मरीज हैं, उनका कोविड टेस्ट करवाना और उन्हें घर में ही एकांतवास में रहने की बहुत सख्त जरूरत है। परिवार में एक भी आदमी बीमार हो जाए तो उसको तत्काल अलग कमरा रहने के लिए दें तथा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दें। जिससे कि बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच हो सके और उसका उपचार करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को बताया जाए कि वे किसी भी बीमारी को हलके में न लें और एक योग्य चिकित्सक की निगरानी में ही अपना इलाज करवाएं। जिससे कि साथ रहने वाले घर के बाकी सदस्य बीमार या कोरोना संक्रमित ना हों सकें।

Tags

Next Story