अब शादी सीजन शुरू : नवंबर में 11 व दिसंबर में शादियों के 7 शुभ मुहूर्त, बुक होने लगे मैरिज पैलेस

अब शादी सीजन शुरू : नवंबर में 11 व दिसंबर में शादियों के 7 शुभ मुहूर्त, बुक होने लगे मैरिज पैलेस
X
इस साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी 14 नवंबर को है। इसे देवोत्थान एकादशी भी कहते है। इस दिन और इस दिन के बाद से शादी के सावे खुल जाएंगे। ल। अगले साल में 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे। देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त की वजह से भी खूब विवाह और शुभ कार्य होते है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

मार्च 2020 व मई 2021 तक इतिहास में कोरोना महामारी के लिए याद रखा जाएगा। इस समय सीमा में जीवन की रफ्तार ही धीमा हो गई थी। रोजमर्रा के सभी कार्य व व्यापार पूरी से ठप हो गए। इस दौरान शादियों के तीन सीजन पर भी मार पड़ी। होटल व बैंक्वेट संचालकों को काफी नुकसान पहुंचा था। इस साल मई तक कोरोना का पीक होने के कारण लोगों ने शादियों को अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया था। अब कोरोना केस कम होने से नवरात्र से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। नवंबर व दिसंबर में शादियों के 18 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में शहर के होटलों व वैंक्वेट में अच्छी खासी बुकिंग हो रही है।

इस साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी 14 नवंबर को है। इसे देवोत्थान एकादशी भी कहते है। इस दिन और इस दिन के बाद से शादी के सावे खुल जाएंगे। अगले साल में 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे। देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त की वजह से भी खूब विवाह और शुभ कार्य होते है।

कोरोना ने दो साल बाजार ठप पड़े थे। इस बार दिवाली त्योहार पर बाजारों में रौनक बढ़ी है हालांकि जितनी उम्मीद थी, उतना कारोबार नहीं हो सका लेकिन फिर भी व्यापारी पिछले दो साल के अनुभव के बाद अब राहत में है। दिवाली सीजन अच्छा बीतने के बाद अब शादी सीजन शुरू होने जा रहा है। सरार्फा, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, परचून, टैण्ट, सब्जी-फ्रूट बाजार में इसका असर दिखाई देने भी लगा है। इस माह की 14 तारीख को देवोत्थान एकादशी है। जाहिर है इससे पहले बाजारों में खरीददारी शुरू हो चुकी है, यह क्रम अब दिसंबर के दूसरे सप्ताह पर निरंतर जारी रहने की उम्मीद है। हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की मार से कोई वर्ग अछूता नहीं रहा। सबसे ज्यादा व्यापारियों को नुकसान हुआ है। बावजूद व्यापारियों ने धैर्य नहीं खोया। शादियों के तीन सीजन कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद अब नवंबर व दिसंबर में शादी सीजन से व्यापार ऊपर उठने की उम्मीद है। पेट्रोल व डीजल के रेटों में सरकार ने जो कमी की है, उससे महंगाई कुछ कम होने के आसार है। इसका सकारात्मक असर शादी सीजन में भी देखने को मिलेगा।

Tags

Next Story