अब ये क्या बोल गई Tiktok Star Sonali Phogat जो बन सकता है उनके लिए नई मुसीबत

हिसार। मार्केट कमेटी सचिव को थप्पड और चप्पल रसीद करने के बाद मुसीबतों फंसी भाजपा नेता और Tiktok Star Sonali Phogat को भले ही अदालत से जमानत मिल गई हो, मुसीबतें उनका अब भी पीछा नहीं छोड रही हैं। ताजा मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है जिसमें Tiktok Star Sonali Phogat की एक टिप्पणी को सीधा बिनैन खाप से जोडकर देखा जा रहा है।
वायरल वीडियो में Tiktok Star Sonali Phogat कह रही हैं कि मैं अपनी परवाह नहीं करती हूं लेकिन ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अन्याय करते हैं उनके साथ खडे हो जाते हैं और उनका साथ देते हैं। मुझे बार बार सिखाया और समझाया जा रहा है ऐसे शब्द मत बोलूं जिससे मुझे गुस्सा आए। लेकिन मुझे गुस्सा आता है और शब्द ऐसे लोगों के लिए मेरे मुंह से कुछ निकल जाएगा। मैं यही कहना चाहती हूं कि जो उसका साथ दे रहे हैं वो शर्म करें। राजनीति करना बंद करें। अगर वो गलत का साथ देंगे तो लोग थूकेंगे उन अपने मुंह पर थूकवाने की बजाय थोडा सम्मान से जीना सीखो। शर्म आनी चाहिए तुम लोगों को जो उसका साथ दे रहे हो। बार बार कमेंट करते हो घटिया। जो अपने घर पर मां, बहन और बेटी का सम्मान नहीं करना चाहते हैं वही उसका साथ देता हुआ मिलेगा। देख लो समझ लो कौन उसके साथ अपनी मां-बहन और बेटी को भेजना चाहता है।
Tiktok Star Sonali Phogat की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभियान चल रहा है और लोग उन्हें गिरफ्तार करने और माफी मांगने की बात कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS