Covid Vaccination : अब मोबाइल पर संदेश भेजकर चंद सेकेंड में हासिल कर सकते हैं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

Covid Vaccination : अब मोबाइल पर संदेश भेजकर चंद सेकेंड में हासिल कर सकते हैं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
X
सरकार ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक मोबाईल नंबर 90131-51515 की सेवाएं शुरु की है। इस मोबाईल नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके और इस नंबर पर सर्टिफिकेट टाईप करके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।

कुरुक्षेत्र : अब मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर कोई भी नागरिक चंद सेकंड में अपने मोबाइल पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) प्राप्त कर सकता है। सरकार ने इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 90131-51515 की सुविधाएं शुरू की है। इस मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा और फिर इस नंबर पर व्हाट्सएप पर जाकर सर्टिफिकेट टाइप करके भेजना होगा। इस संदेश के कुछ सेकंड बाद ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मोबाइल में पहुंच जाएगा।

उपायुक्त मुकुल कुमार नेतचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से लोगों को बचाने के लिए जल्द से जल्द 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के आदेश दिए है। इन आदेशों के बाद जिला स्तर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूर्णत: प्रयास किए जा रहे है कि कुरुक्षेत्र को 100 फीसदी वैक्सीनेटर किया जा सके। सरकार ने यह भी आदेश दिए है कि 31 दिसंबर तक कोविड गाइडलाइन के अनुसार कोरोना बचाव के वैक्सीनेशन कोर्स को पूरा करना है, जिस व्यक्ति ने पहली डोज नहीं ली है, वह अपनी पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करे और जिसने पहली डोज लगवाई है, वह निर्धारित समयावधि के बाद अपनी दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करे। इस समय अवधि के बाद 1 जनवरी 2022 से किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन कोर्स किए बिना सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी।

उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है, वह व्यक्ति अपने मोबाइल में सबूत भी रख सकता है। इसके लिए सरकार ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक मोबाईल नंबर 90131-51515 की सेवाएं शुरु की है। इस मोबाईल नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके और इस नंबर पर सर्टिफिकेट टाइप करके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। यह मोबाईल नंबर जैसे-जैसे सूचना मांगेगा, वैसे-वैसे सूचना भेजनी होगी और इससे पूरे परिवार की सदस्यों की रिपोर्ट भी हासिल की जा सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए सरकार के इस मोबाईल नंबर सेवाओं का फायदा उठाना चाहिए।

Tags

Next Story