सुविधा : अब प्रार्थनापत्र लेकर भटकने से निजात मिलेगी

सुविधा : अब प्रार्थनापत्र लेकर भटकने से निजात मिलेगी
X
एसपी चंद्रमोहन ने कार्यालय में आने वाले शिकायकर्ताओं के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सेवा के माध्यम से शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत बाहर से टाइप करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

आमजन की सुविधा के लिए एसपी चंद्रमोहन ने कार्यालय में आने वाले शिकायकर्ताओं के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई है। महेंद्रगढ़ पुलिस के इस कदम से जहां जिलेभर से परेशान पीड़ित व शिकायतकर्ताओं को अब प्रार्थनापत्र लेकर भटकने से निजात मिलेगी, वहीं अन्य कार्यों में भी पुलिस को सहजता होगी।

पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ताओं को हेल्प डेस्क सुविधा की सुविधा मिलेगी। सेवा की शुरुआत करते हुए एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि पीडि़त व शिकायतकर्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अक्सर ये पाया गया है कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत बाहर से टाइप कराता हैं, जिसमें शिकायतकर्ता के बहुत पैसे लगते हैं।

इस सेवा के माध्यम से शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत बाहर से टाइप करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हेल्प डेस्क पर शिकायतकर्ताओं को पैन व कागज की सुविधा दी जाएगी, ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिख सके और अगर शिकायतकर्ता पढ़ लिख नहीं सकता तो हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी उसकी शिकायत लिखने में सहायता करेगा। इससे समय की बचत व लोगों को सहूलियत होगी।

Tags

Next Story