गरीबों के लिए राहत भरी खबर : अब बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा, अपने आप बन जाएगा

Budget Session 2022 : प्रदेश के गरीब लोगों को बीपीएल कार्ड (Bpl card) बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा, परिवार पहचान पत्र (parivar pehchan patra) की वैरीफिकेशन होते ही राज्य सरकार द्वारा अपने आप बना दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में दी।
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष निर्णय लिया था कि जिन लोगों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है उनको बीपीएल की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नये वित्त वर्ष में रादौर अनाज मंडी से लेकर बापा साधूरा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने रादौर विधानसभा क्षेत्र में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है, जबकि 50 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के बजट में से 50 प्रतिशत बजट सड़कों के सुधार के लिए रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS