NSG कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गुरुग्राम के मानेसर ट्रेनिंग सेंटर में एक एनएसजी कमांडो द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। रोहतक के महम उपमंडल के खरकड़ा गांव का विक्रम कुमार चोपड़ा 18 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। वर्ष 2020 में उसका चयन एनएसजी कमांडो में हुआ था। वह फिलहाल मानसेर स्थित एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात था।
वह अपने पीछे पत्नी, माता, भाई, बेटी व एक बेटा छोड़ गया है। 35 वर्षीय विक्रम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ही मानेसर में रहता था। विक्रम के छोटे भाई सोनू चोपड़ा का आरोप है कि उसके भाई की हत्या की गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कमांडो की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो वे शव को लेने के लिए मानेसर पहुंचे। रविवार देर शाम तक शव खरकड़ा गांव में लाया जाएगा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने उसकी मौत हो आत्म हत्या की बजाए हत्या बताया है। कहा कि है कि उसको उसके साथी कमांडो तंग करते थे। उनमें से ही किसी ने उसकी हत्या की है। उन्होंने मामले की उचित जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने थी मांग की है। मृतक के भाई सोनू का कहना है कि उसके पास उसके भाई ने विवाद की एक ऑडियो क्लिप भी भेजी थी और उसे साथी नौजवानों से जान को खतरा बताया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS