एनएसक्यूएफ केंद्र : 12वीं पास विद्यार्थियों को भी मिलेगा रोजगार

एनएसक्यूएफ केंद्र : 12वीं पास विद्यार्थियों को भी मिलेगा रोजगार
X
  • डीपीसी ने खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्राचायों को पत्र लिख कर दिए निर्देश
  • 56 एनएसक्यूएफ केंद्रों से कौशल प्रशिक्षण ले चुके 2,215 विद्यार्थी भी ले सकते हैं मेले में हिस्सा
  • मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेला 24 को

Sonipat News : मॉडल टाउन के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 जुलाई यानि सोमवार को रोजगार मेला (Rojgar Mela) लगाया जा रहा है। इस मेले के जरिये हरियाणा राज्य स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का मकसद बच्चों को रोजगार मुहैया करवाना है। इस मेले में राजकीय स्कूलों में चलाए जा रहे नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) केंद्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी। इस मेले को लेकर डीपीसी ने खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिले के 56 स्कूलों में एनएसक्यूएफ केंद्र चल रहे हैं। इन केंद्रों में विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं। जिनमें गत शैक्षणिक सत्र में 2215 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के साथ कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। परिषद अब इन विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करवाएगा।

कौशल प्रशिक्षण देना ही नहीं अवसर मुहैया करवाना जरूरी

अधिकारियों की मानें तो विभाग का उद्देश्य है कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को रोजगार मिलें। क्योंकि विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देना ही पर्याप्त नहीं है। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मुहैया कराना जरूरी है, तभी एनएसक्यूएफ केंद्र चलाने का लाभ विद्यार्थियों को मिले सकेगा। स्कूल स्तर पर करवाई गई है तैयारी रोजगार मेले में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्कूली स्तर पर तैयारी करवाई गई है। इसके लिए एनएसक्यूएफ के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग व मॉक साक्षात्कार की तैयारी भी करवाई गई है।

मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा। रोजगार मेले को बेहतर तरीके से लगाने के लिए दो कमेटियां गठित की गई हैं। इसमें सभी संकायों के दो-दो अध्यापकों को शामिल किया गया है। इन्हें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।- गीता छाबड़ा, जिला परियोजना संयोजक, सोनीपत

ये भी पढ़ें- अंबेडकर स्टेडियम को देखभाल की दरकार, रखरखाव करना भूली सरकार

Tags

Next Story