भिवानी : एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया, पढ़ें- पूरा मामला

भिवानी : एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया, पढ़ें- पूरा मामला
X
आराेप है कि मुकदमे में धारा कम करने के एवज में घूस ले रहा था। सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद भिवानी पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है

Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम( Anti Corruption Bureau) ने रिश्वत लेते हुए सदर थाना भिवानी में कार्यरत पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर द्वारा एक मामले में पीड़ित के खिलाफ धारा कम करवाने की एवज में 15 हजार रुपए लिए गए थे। पीड़ित के भाई की शिकायत पर एसीबी टीम ने सिविल अस्पताल में रेड कर गिरफ्तार किया। राजेन्द्र को विजिलेंस अपने कार्यालय में ले कर आई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।। सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद भिवानी पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक पुलिस अधिकारी किसी मामले को लेकर पैसे की डिमांड कर रहा है। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता धर्मवीर के भाई का थाने में केस दर्ज है। उसे मामले में धारा कम करवाने के नाम पर सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगी गई थी।

वहीं इंस्पेक्टर विजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत की डिमांड करता है तो टोल फ्री नंबर 1064 के माध्यम से उनकी टीम को सूचित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Narnaul News : चार महीने का बिजली बिल देख उपभोक्ता हो रहे परेशान

Tags

Next Story