Nuh : न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोपी काबू

- आरोपी से 2 मोबाईल फोन व 3 फर्जी सिम बरामद
- पुलिस ने अदालत में पेश कर 2 दिन रिमांड पर लिया आरोपी
Nuh : निरीक्षक मलखान सिंह प्रबंधक थाना बिछौर ने बताया कि एएसआइ अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम गस्त पर सिंगार बस अड्डा मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव तिरवाडा से गांव सिंगार में किसी के साथ ठगी करने की नीयत से एक युवक आ रहा है। सूचना पर दबिश देकर गांव तिरवाडा की तरफ से पैदल आ रहे एक नौजवान लड़के को काबू किया। नाम पता पूछने पर लड़के ने अपना नाम साहिद निवासी तिरवाडा बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक मोबाईल फोन सिम सहित बरामद हुआ। फोन की जांच करने पर फोन में ब्लैकमेलिंग की नीयत से तैयार की गई न्यूड वीडियो पाई गई। मोबाईल फोन व दोनों सिमों को नियमानुसार कब्जे में लिया गया।
न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी ने बताया कि वह लड़कियों व औरतों की अश्लील वीडियो लोगों को वीडियो काल के माध्यम से दिखाकर, उनकी फर्जी तरीके से न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके आनलाइन ठगी करता है। वह न्यूड वीडियो बनाकर उसे आबिद के पास भेज देता है, जो डीसीपी क्राइम बनकर पीड़ित लोगों से अपने फर्जी अकाऊंट में पैसे डलवाता है और ठगी हुई रकम में से आधा हिस्सा मुझे देता है। आरोपी साहिद को गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिए नियमानुसार न्यायालय में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधी के दौरान आरोपी ने ठगी में प्रयोग किए गए एक मोबाइल फोन व एक सिम को भी बरामद करवाया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त केस के अतिरिक्त ठगी करने की एक वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। मुकदमे में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें - Fraud : ब्रांड के नाम से मार्केट में बेचे जा रहे नकली जूते
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS