Nuh : 3 गाड़ियों में निकाली ब्रजमंडल यात्रा, पुलिस की मौजूदगी में गए 51 लोग

- सेना के जवानों व पुलिस बल के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई ब्रज मंडल यात्रा
- दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी की सीमाओं को पूरी तरह से किया गया सील
Nuh : वीएचपी व सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठनों ने सोमवार को सीमित रुप में ब्रजमंडल यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न की। नूंह के नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद निकाली गई यात्रा फिरोजपुर झिरका पहुंची और सिंगार के राधाकृष्ण मंदिर जलाभिषेक के बाद यात्रा संपन्न हुई। मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए यात्रा को सीमित कर दिया गया और सेना के जवानों व भारी पुलिस बल के बीच 3 गाड़ियों में 51 लोगों के साथ यात्रा निकाली गई। इस बीच दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील किया गया।
दरअसल, हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने ब्रज मंडल यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी। लेकिन सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को परमिशन दी। जिसके बाद नूंह बाइपास से पुलिस तीन गाड़ियों से 51 लोगों को नूंह के नलहरेश्वर मंदिर के लिए लेकर निकली। पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव और विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार राय की अगुआई में वहां जलाभिषेक किया। इसके बाद ये लोग फिरोजपुर झिरका और सिंगार पहुंचे। सिंगार के राधाकृष्ण मंदिर में सांय को जलाभिषेक के साथ यात्रा संपन्न हुई।
नूंह में रहा कर्फ्यू जैसा माहौल
ब्रज मंडल यात्रा के चलते सोमवार को नूंह में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। यहां के बाजार, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहे। वहीं पूरे मेवात में इंटरनेट व बल्क एसएमएस सुविधाओं के अलावा बैंक भी बंद रहे। यहीं नहीं, गुरुग्राम के सोहना में भी कुछ समय के लिए इंटरनेट बाधित रहा। नूंह के नलहरेश्वर मंदिर में जाने के लिए पुलिस ने लोगों को रोक दिया। सांय 4 बजे तक किसी बाहरी व्यक्ति को मंदिर में जाने इजाजत नहीं थी। सिर्फ स्थानीय लोगों को आईडी देखने के बाद ही मंदिर में जाने दिया जा रहा था।
अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को टोल पर रोका
नूंह यात्रा में हिस्सा लेने अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने गुरुग्राम सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया। सांय करीब 5 बजे उन्होंने अयोध्या की मिट्टी व सरयू नदी के जल से टोल पर ही हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वापिस अयोध्या का रुख कर लिया।
सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध
हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। मेवात की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील कर दी गई। वहीं दिल्ली, राजस्थान और यूपी बॉर्डर भी सील कर दिए गए। सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जिला की सीमाएं पूरी तरह सील रखी गई। सभी एन्ट्री प्वाइंट पर दमकल की गाड़ी, हाइवा ट्रक व बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर भारी पुलिस ने लोगों का आवागमन बंद कर दिया। जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे। सोनीपत में धारा 144 लगाई गई है। फरीदाबाद में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी की गई।
नजरबंद किए हिंदू नेता
ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे कई हिंदू नेताओं को नजरबंद किया गया व कई नेताओं को पुलिस ने पहले से ही हिरासत में ले लिया। गुरुग्राम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष हिंदू नेता कुलभूषण भारद्वाज को पुलिस ने एक दिन पहले ही नजरबंद कर दिया था। वहीं हिंदू नेता अभिषेक गौड को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें - Kaithal : धान की फसल में पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS