Nuh : तावडू में अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चला बुलडोजर

- तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान अर्ध सैनिक व पुलिस बल रहा मौजूद
- नूंह हिंसा से जोड़कर मानी जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई
Nuh : नूंह जिले के तावडू शहर के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर एक में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की भूमि पर बनी झुग्गी झोपड़ियों पर वीरवार को बुलडोजर चलाकर तहस - नहस कर दिया। माना जा रहा है कि झुग्गी- झोपड़ियों में आसाम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे। इस दौरान भारी अर्ध सैनिक (Paramilitary) बल और पुलिस जवानों की भी मौजूदगी सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर रहे।
जानकारी के मुताबिक झुग्गियों में अवैध रूप से आसाम से आए घुसपैठियों की रिहाइश थी। जो पिछले लगभग 4 साल से सरकारी भूमि में ठहरे हुए थे। करीब एक एकड़ की भूमि में 250 से अधिक झुग्गी - झोपड़ी बनी थी, जिनमें लगभग 250 परिवारों के सदस्य रह रहे थे। मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया तावडू, अधिकारी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, ट्रेनी आईएएस लक्षित सरीन सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहा। कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था। इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना गया है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे, जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही दे चुके है कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुलडोजर कार्रवाई होगी। नरेंद्र बिजारनिया आईपीएस ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है।
यह भी पढ़ें - Nuh : पुलिस पिटाई से नहीं गई बुजुर्ग की जान, ग्रामीणों के साथ बनी सहमति
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS