Nuh : पेड़ से लटका मिला नौजवान युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

Nuh : नगीना- पुन्हाना मार्ग पर पिनगवां कस्बे में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पीछे एक नौजवान युवक का शव पेड़ पर केबल से लटका हुआ मिला। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : पौने 2 घंटे चली फाइनेंस कमेटी के गठन को लेकर बैठक, रही बेनतीजा
सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पिनगवां ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नौजवान युवक उम्र करीब 17-18 वर्ष पंजाब एंड सिंध बैंक के पीछे पेड़ पर केबल से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पहचान नहीं होने के कारण शव को सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के मोर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने कहा कि युवक की उम्र तकरीबन 17 - 18 वर्ष है, जिसने जींस और टीशर्ट पहनी हुई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही शव की शिनाख्त होगी, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब देखना यह है कि युवक ने आत्महत्या (suicide) की है या फिर उसकी किसी ने हत्या की है। परंतु इतना जरूर है कि अब एक नौजवान युवक इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS