Nuh : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, पत्थरों से तोड़ी कार

Nuh : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, पत्थरों से तोड़ी कार
X
सदर थाना नूंह क्षेत्र अंतर्गत रानीका गांव में आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए नूंह तथा सीआईए तावडू पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई। मारपीट उस समय हुई, जब तावडू तथा नूंह सीआईए आरोपियों को पकड़ने के लिए रानीका गांव में थी। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Nuh : सदर थाना नूंह क्षेत्र अंतर्गत रानीका गांव में आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए नूंह तथा सीआईए तावडू पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई। मारपीट उस समय हुई, जब तावडू तथा नूंह सीआईए आरोपियों को पकड़ने के लिए रानीका गांव में थी। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान भीड़ ने हमला कर पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ा लिया। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो खुद पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने मोर्चा संभाला और रानीका गांव घटनास्थल पर पहुंच गए। इतना ही नहीं भारी पुलिस बल रानीका गांव में भेजा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की, जिसमें काफी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ नूंह पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से पीछे हट रही है। पुलिस अधिकारियों के सामने आने पर ही पता चलेगा कि किस मामले में आरोपियों को पुलिस पकड़ने के लिए रानीका गांव में गई थी और कितने लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाया, लेकिन इतना जरूर है कि रानीका गांव में आरोपियों को छुड़ाने वाले लोगों पर अब पुलिस सख्ती का डंडा चलाने वाली है। न केवल ऐसे लोगों को मुकदमे में नामजद किया जाएगा बल्कि उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari बोले : मूल्य आधारित शिक्षा व पर्यावरण की सुरक्षा से ही देश बनेगा विश्वगुरु

Tags

Next Story