राधाष्टमी पर नूंह जिला को मिली सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया योजनाओं का लोकार्पण

नूंह : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को राधाष्टïमी के पावन अवसर पर नूंह जिला को 1806.84 लाख रुपए की विकासात्मक योजनाओं की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करनाल से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री की मौजूदगी में नूंह जिला की 5 योजनाओं का उद्घाटन किया व एक परियोजना का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से करीब 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की करीब 170 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को विकास योजनाएं समर्पित की।
जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि समारोह में वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन व हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका भी मौजूर रहे। समारोह की अध्यक्षता डीसी अजय कुमार ने की।
मूलचंद शर्मा रविवार को नूंह के लघु सचिवालय स्थिति सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय उत्थान वर्ष के तहत आजादी के इस अमृत महोत्सव में समान विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रभावी रूप से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। हरियाणा के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में परिवहन बेडे को मजबूत करने के लिए दो हजार से अधिक बसे खरीदी जा रही है। वही नूंह डिपो के लिए उन्होंने कहा कि 30 नई बसे इसी वर्ष व 40 बसे अगले वर्ष दी जाएगी, ताकि लोगों को परिवहन की अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि मेवात को विकास के मामले में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने नूंह जिला की 1806.84 लाख रुपए की छ: परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जिसमें 717.47 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम अलवर सडक़ नूंह-पलवल सडक़ एचएनपीसी तक नए बाई बास का निर्माण कार्य शिलान्यास, 622.26 लाख रुपए की लागत से एएनएम प्रशिक्षण स्कूल एवं छात्रावास पुन्हाना के भवन का उद्घाटन, 103.49 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मेवात मॉडल स्कूल फिरोजपुर-झिरका के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 252.31 लाख रुपए की लागत से मेवात मॉडल स्कूल मंढ़ी के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 103.49 लाख रुपए की लागत से मेवात मॉडल स्कूल नगीना के परिसर में आवासों का उद्घाटन, 7.82 लाख रुपए की लागत से कृषि एवं विकास कल्याण विभाग लघु मृदा परिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS