Nuh : पति व 3 बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत, महिला फरार

Nuh : पति व 3 बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत, महिला फरार
X
इंडरी खंड के गांगोली गांव में पति व तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर एक महिला घर से फरार हो गई। जहरीले पदार्थ के कारण पति व तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Nuh : इंडरी खंड के गांगोली गांव में पति व तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर एक महिला घर से फरार हो गई। जहरीले पदार्थ के कारण पति व तीन बच्चों की मौत हो गई। पति का शव फांसी के फंदे पर पंखे से झूलता मिला, वहीं बच्चे बिस्तर पर पड़े मिले। महिला के गायब होने से शक की सुई महिला की तरफ घूम रही है। महिला के सामने आने के बाद ही पूरी सच्चाई से पर्दा उठेगा, लेकिन अभी तो गांगोली गांव में महिला के कारनामों की चर्चा लोगों की जुबां पर है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जानकारी अनुसार नूंह जिले के गांगोली गांव में जीत सिंह उर्फ जीतन के अलावा खिलाड़ी पुत्र जीत सिंह, राधिका पुत्री जीत सिंह, प्रिकांशु पुत्र जीत सिंह के शव सुबह संदिग्ध अवस्था में उनके घर पर मिले। परिजनों ने जब जीत सिंह व उसके तीन बच्चों के शव देखे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। घर से महिला मीनू फरार बताई जा रही है। मीनू गौढोता होडल की लड़की है, जिसकी शादी कई साल पहले गांगोली गांव के जीत सिंह के साथ हुई थी। बताया यही जा रहा है कि जीत सिंह व उसके तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा गया है। गांव के बीचों-बीच जीत सिंह का मकान था और वह रोजकामेव औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन अब जीत सिंह व उसके तीन बच्चे इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं और उसकी पत्नी मीनू घर से फरार है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस परिजनों की शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस की जांच के साथ - साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि जीत सिंह व उसके तीन बच्चों की मौत की असली वजह क्या है। साथ ही फरार मीनू कहां पर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उधर चार मौत के कारण गांव में मातम छाया हुआ है। कोई भी ग्रामीण इस घटना को लेकर बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : घर में घुसकर परिवार पर किया लोहे की रॉड से हमला

Tags

Next Story