Nuh : बिजली टावर से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, कई दिनों से था लापता

Nuh : बिजली टावर से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, कई दिनों से था लापता
X
  • शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस
  • शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका संग मौत को लगाया गले

Nuh : तावडू - नूंह मार्ग के साथ पहाड़ में एक बिजली टावर पर शनिवार दोपहर को प्रेमी जोड़ा लटका हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने बिजली टावर से लटक कर आत्महत्या की है। प्रेमी जोड़ा पिछले कई दिनों से लापता था। पुलिस के मुताबिक शवों की पहचान मंजू निवासी जया फतेहपुर बिलौच व रोहित निवासी कोर्ट हथीन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक लड़की के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि दोनों एक निजी कम्पनी के वेयरहाउस में नौकरी करते थे और चार अक्टूबर से लापता थे। इस संबंध में निमोठ पुलिस चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। शनिवार को पुलिस को एक के मोबाइल की लोकेशन नूंह पहाड़ की मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस यहां पर पहुंची। प्रेमी - प्रेमिका के शव बिजली टावर पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर तावडू सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही निमोठ थाना चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां पर एक बिजली टावर के नीचे मोटरसाइकिल के साथ दोनों के शव रस्सी से बंधे हुए लटक रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने करीब दो दिन पहले ही आत्महत्या की है। इस घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो मौके पर राहगीर और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

तावडू सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ निमोठ क्षेत्र से दोनों तीन दिन पहले लापता हुए थे। इस संबंध में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया गया था। संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। लड़का शादीशुदा है और लड़की कंवारी है। लेकिन दोनों एक कंपनी में काम करते समय एक - दूसरे के करीब आए और जमाने की वजह मौत को गले लगा लिया। पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुट गई है।

यह भी पढ़ें - Haryana Police : 99 प्रतिशत अंक लेकर मासिक रैंकिंग में पाया प्रथम स्थान, सीसीटीएनएस प्रगति डैशबोर्ड में पाए 100 प्रतिशत

Tags

Next Story