Nuh : राहुल का हुआ मेडिकल, जेल सुप्रीडेंट ने कोर्ट में जवाब किया दाखिल

Nuh : जिला कारागार नूंह में हिंसा के आरोप में बंद जिन कैदियों की पिटाई का आरोप जेल प्रशासन पर लग रहा था, उनमें से सोमवार को राहुल निवासी निजामपुर तावडू का मेडिकल परीक्षण अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोर्ट के आदेश पर कराया गया। दूसरी तरफ अगर बात जेल प्रशासन के जवाब की करें तो जेल अधीक्षक नूंह की तरफ से उन्होंने अपना जवाब एडीजे संदीप दुग्गल तथा जेएमआईसी अमित वर्मा की अदालत में भेज दिया है, साथ ही जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को भी उसकी प्रति भेजी।
जेल प्रशासन ने कैदियों के साथ किसी भी तरह की मारपीट की घटना से इनकार किया है। अब सवाल लाख टके का यह है कि जब जेल प्रशासन ने कैदियों की पिटाई ही नहीं की तो फिर मेडिकल परीक्षण के दौरान कैदी चलने फिरने की स्थिति में क्यों नहीं थे। भले ही जेल प्रशासन ने अपना जवाब न्यायपालिका को दे दिया हो, लेकिन अभी भी जिला कारागार नूंह में तैनात सुरक्षा कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अभी भी डीजीपी जेल को भी मामले में संज्ञान लेना है। दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष के वकील ताहिर हुसैन रुपडिया की अगर बात करें तो उन्होंने दो टूक कहा कि जेल प्रशासन के जवाब से हम कतई संतुष्ट नहीं हैं। अब जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोशिश होगी, लेकिन बात नहीं बनी तो याचिका कोर्ट में दायर की जाएगी। पीड़ित पक्ष के परिजनों का कहना है कि कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा जानवरों की तरह मारा पीटा गया है, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। सबसे खास बात तो यह है कि पिटाई करने के बाद समय रहते उनका इलाज तक नहीं कराया गया। जब मामले में कोर्ट ने दखल दिया, तब कहीं जाकर पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। कुल मिलाकर कैदियों की जेल में पिटाई की यह खबर अब जिले में आम हो चली है। अब देखना यह है कि डीजीपी जेल इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं। इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें -Home Minister Anil Vij बोले : पीओके भारत का, भारत उसे लेकर रहेगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS