Nuh violence : 2 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से एक घायल

Nuh violence : 2 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से एक घायल
X
  • आरोपी के परिजनों ने पुलिस थ्योरी को नकारा
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

Nuh : उपमंडल के गांव सीलखो नाका से नूंह हिंसा के दो आरोपियों को सीआईए तावडू टीम ने मुठभेड़ में दबोचा। इनमें से एक दाहिने पैर में गोली लगी, जो मेडिकल कालेज में उपचारधीन है। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए दोनों को दबोच लिया। सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी, वहीं आरोपी पक्ष के परिजनों ने पुलिस की कहानी को झूठा बताया।

जानकारी अनुसार तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी संदीप मोर की टीम को सूचना मिली कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के आरोपी मुन्फेद निवासी गवारका मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी के साथ राजस्थान से सीलखो नाके होते हुए आएगा। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर नाकेबंदी करते हुए 15- 20 मिनट के बाद राजस्थान की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों को रूकने का इशारा किया । नजदीक आने पर पीछे बैठे हुए युवक ने ऊंची आवाज लगाकर साथी को मोटरसाइकिल भगाने की बात कहते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर शुरू दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। दावा किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर नूंह की ओर भागते समय भी पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग की।

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक गोली मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक मुन्फेद के पैर में लगी। इससे युवक वहीं पर गिर गया, जबकि मोटरसाइकिल भी असंतुलित होकर गिर गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान मुन्फेद और सेकुल निवासी ग्वारका बताई। घायल को नूंह नलहड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नूंह दंगे के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर फैलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी पक्ष के परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले दोनों को सीलखो को पहाड़ से पुलिस ने दबोचा था। कोई फायरिंग भी नहीं की गई।

जुम्मे की नमाज घर पर ही अता करने की उलेमाओं से की प्रशासन ने अपील

नूंह के उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज है और वर्तमान में जिला में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन यहां के स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा करता है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग हमारा सहयोग करें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

11 अगस्त से खुलेंगी शैक्षणिक संस्थाएं, बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने धारा 144 के तहत नए आदेश पारित किए। ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जिला नूंह में 11 अगस्त से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल होंगी। एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुले रहेंगे। क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला किया है। नए आदेशों के अनुसार कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। इन क्षेत्रों में बैंकों के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रहेगा। वहीं बैंकों में नकद लेनदेन अगले आदेश तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : पुर्तगाल भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Tags

Next Story