Nuh Violence: आरोपी Bittu Bajrangi 14 दिन न्यायिक हिरासत में, भेजा गया फरीदाबाद जेल

Nuh Violence: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे नूंह कोर्ट लाया गया। कोर्ट ने वकीलों की जिरह के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक परिसर में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद जेल (Faridabad Jail) भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूंह हिंसा (Nuh Violence) के आरोपी बिट्टू बजरंगी को सुरक्षा कारणों से फरीदाबाद (Faridabad) स्थित नीमका जेल भेजा गया है, क्योंकि नूंह के सलंबा जेल में दूसरे पक्ष के दंगाइयों की संख्या ज्यादा है। इस बात के चलते उन्हें जिला जेल की बजाय उसके गृह जिला फरीदाबाद की नीमका जेल भेजा गया है। बिट्टू बजरंगी के वकील सोमनाथ शर्मा ने बताया कि एक दिन के रिमांड के दौरान बिट्टू बजरंगी से आठ तलवार बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि अब बिट्टू बजरंगी को आगामी 31 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी बिट्टू बजरंगी की लड़ाई: वकील
एडवोकेट सोमदत्त शर्मा (Sonmath Sharma) का कहना है कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में कुछ धाराएं गलत शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक जाना पड़ेगा तो भी लड़ाई लड़ी जाएगी। लूट और डकैती की धाराओं को मुकदमे से हटवाया जाएगा। कुल मिलाकर नूंह हिंसा में मुख्य किरदार निभाने वाले बिट्टू बजरंगी अब पूरी तरह से शिकंजे में फंस चुके हैं। अब उन्हें नीमका जेल में आज रात बितानी होगी।
31 जुलाई को फरीदाबाद के पाली से वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि नूंह में 31 जुलाई को हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बिट्टू ने कहा, ''उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना।" सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह फरीदाबाद के पाली गांव से वायरल हुआ था।
Also Read: गृह मंत्री विज बोले- नूंह हिंसा की होगी पूरी जांच, ऐसा खेल खेलने वाले होंगे बेनकाब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS