Nuh Hinsa: हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू, दो होमगार्ड समेत तीन की मौत, इन शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद

Nuh Hinsa: हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू, दो होमगार्ड समेत तीन की मौत, इन शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद
X
नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आरएएफ की 20 कंपनियां मांगी हैं। पुलिस और जिला प्रशासन हालात पर पूरी नजर रखे है।

Nuh Violence : नूंह में सोमवार को हुई झड़पों में दो होम गार्ड और एक नागरिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 पुलिसकिर्मयों समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मेवात के डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। पांच जिलों नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम, रेवाड़ी में धारा-144 लगा दी गई। नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आरएएफ की 20 कंपनियां मांगी हैं। पुलिस और जिला प्रशासन हालात पर पूरी नजर रखे है।

अफवाह न फैलाएं

हरियाणा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों फैलाने पर नजर रख रही है। साथ ही इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग न हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। यदि इस मामले में किसी तरह की कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

सोहना-तावड़ू में हंगामा

सोहना में भी आगजनी की खबर सामने आई तो वहीं, तावडू भी इससे अछूता नहीं रहा। उपमंडल के गांव सीलखो में कुछ युवाओं पर हमले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जहां सरकारी वाहन पर पथराव कर दिया। सोहना मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के समीप एक पुलिस पीसीआर पर हमला हो गया, जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। नूंह में हुए बवाल के बाद कुछ घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। इनमें भी एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

इन जिलों में असर

नूंह हिंसा का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। नूंह, गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद और पलवल,में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। मंगलवार को इन जिलों में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिया गया है। 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

शिव मंदिर में फंसे लोग

नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में अभी भी काफी लोगों के फंसे होने की बात सामने आई है। इनकी संख्या 2500 के आसपास बताई जा रही है। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं हैं। इनमें करनाल, अंबाला, जींद, हिसार, नारनौल, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी और रोहतक के लोग भी शामिल है। ये सभी यात्रा में शामिल हो गए थे।

ऐसे बढ़ा विवाद

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां मौजूद एक समूह तकरार शुरू कर दी और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। हिंसा की चिंगारी मंदिरों तक भी पहुंच गई।

शांति बनाए रखें

जनता शांति बनाए रखे। सभी विषय बातचीत और संवाद से हल हो सकते हैं। हरियाणा एक, हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में सभी नागरिकों को योगदान देना चाहिए।- मनोहर लाल, सीएम

नूंह में हुई घटना के संबंध में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजने के निर्देश दिए हैें। आसपास के जिलों से सुरक्षाबलों को भेजने को कहा है। केंद्र सरकार जल्द 3 कंपनियां भेजेगी ताकि लोगों को बचाया जा सके। - अनिल विज, गृहमंत्री

केंद्रीय मंत्री राव ने सभी वर्गों के लोगों से की शांति की अपील

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नूंह जिले में दो समुदाय के बीच हुए टकराव के बाद हुई आगजनी व फायरिंग की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव से भी नूंह जिले की स्थिति को अवगत करवाया है। राव ने सभी वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि भाईचारा बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा

विधायक की अपील

नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, 'हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्थिति को सामान्य बनाएं और सहयोग करें। स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, यह पूरी तरह प्रशासनिक और पुलिस फेल्योर है। हम यहीं अपील करेंगे कि किसी षड्यंत्र के शिकार न हों। अफवाहों के शिकार न हों।

भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजरानिया को नूंह का अतिरिक्त चार्ज सौंपा

डीजीपी पीके अग्रवाल ने सोमवार देर शाम भिवानी के एसपी नरेन्द्र बिजरानिया को नूंह जिले का अतिरिक्त चार्ज देते हुए उन्हें वहां पहुंचने को कहा। नूंह के एसपी वरुण सिंगला के छुट्‌टी पर होने की वजह से वहां का अतिरिक्त चार्ज पलवल के एसपी लोकेन्द्र सिंह के पास था। बिजरानिया लंबे समय तक नूंह में एसपी रह चुके हैं और इस नाते उन्हें वहां का अच्छा अनुभव है।

Tags

Next Story