हरियाणा के नंबरदारों के लिए खुशखबरी, मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

हरियाणा के नंबरदारों के लिए खुशखबरी, मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
X
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब राज्य सरकार पात्र नम्बरदारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहती है , इस योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के नम्बरदारों को मोबाइल फोन का तोहफ़ा देने के बाद उनको आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की भी तैयारी कर ली है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को जल्द से जल्द एमओयू कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम राजस्व एवं "आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी" के अधिकारीयों की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नंबरदार, प्रशासन व आमजन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। नंबरदारों की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पहले अपनी घोषणा के अनुरूप उनको स्मार्ट मोबाइल फोन दिए हैं। इससे वे कानून व्यवस्था, गांव के विकास कार्यों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना का आदान-प्रदान कर सकेंगे। वाट्सएप, फेसबुक इत्यादि के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह सकेंगे। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि अब राज्य सरकार पात्र नम्बरदारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहती है , इस योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धनराशि लाभार्थियों को मुहैया कराई जाती है। यह योजना सेवा संस्थान अर्थात अस्पतालों में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान करती है। आयुष्मान भारत योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है।

Tags

Next Story