स्कूल में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने गई नर्स को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने उठाया ये कदम

स्कूल में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने गई नर्स को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने उठाया ये कदम
X
आरोपी महिला का कहना था कि उसकी बेटी को पहली डोज देने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई थी, इसलिए उसे दूसरी डोज नहीं देनी थी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सीनियर सैकेंडरी स्कूल कन्हौरा में बच्चों का वैक्सिनेशन करने गई कोरोना वारियर नर्स को एक बच्ची की मां ने दला दबाकर जमकर पीटा। मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

रतनथल पीएचसी इंचार्ज डा. योगेश कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि स्टाफ नर्स लक्ष्मी देवी बच्चों की कोरोना वेक्सिनेशन के कार्य में लगी हुई है। कन्हौरा के सरकारी स्कूल में यह कार्य किया जा रहा था। इसी बीच गांव की एक महिला प्रतिमा ने वहां जाकर लक्ष्मी का गला दबाकर उसे थप्पड़ा मारने शुरू कर दिए। महिला का कहना था कि उसकी बेटी को पहली डोज देने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई थी, इसलिए उसे दूसरी डोज नहीं देनी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहली डोज देने के बाद बच्ची को किसी तरह की कोई परेशानी होने की शिकायत आई ही नहीं थी। अगर ऐसा होता, तो बच्ची को दूसरी डोज नहीं दी जाती। बहरहाल पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत महिला के खिलाफ केस दर्ज कर, गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।

Tags

Next Story