Duty छोड़ फेयरवेल पार्टी में डेढ़ घंटे तक थिरकी नर्सें, सीएमओ ने बिठा दी जांच

हरिभूमि न्यूज करनाल
करनाल के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सरकारी डयूटी के प्रति नर्सों (nurses) की लापरवाही सामने आई है। नर्सें ड्यूटी छोड़कर फेयरवैल पार्टी में चली गई। मरीज इलाज के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन अस्पताल की नर्सें 1 घंटा 15 मिनट तक नदारद रही। मीडिया की जानकारी मिलने बाद बाकी स्टाफ के कर्मचारियों ने फोन करके नर्सों को वापिस बुलाया।
उसके बाद कहीं जाकर मरीजों की देखभाल शुरू हुई। करनाल के सरकारी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर है जहां पर किसी हादसे में घायल व्यक्ति, गंभीर रूप से घायल या फिर किसी और हादसे का शिकार हुए व्यक्ति बड़ी उम्मीद के साथ अपना इलाज (treatment) करवाने के लिए आता है। लेकिन दोपहर के समय इस ट्रॉमा सेंटर की तस्वीर ही कुछ और थी। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स की कुर्सियां खाली हैं, पूरा ट्रॉमा सेंटर ढूंढने पर भी स्टाफ नर्स नजर नहीं आई।
मरीज दर्द से कराह रहे हे थे। मरीजों के परिजन परेशान थे कि कब नर्सें आएंगी और उनका इलाज होगा। अस्पताल में भर्ती मरीज हंसराज, मरीज की परिजन रूमा देवी ने बताया कि 1 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी इस बात की जानकारी नही मिली कि नर्सें कहां है। फिर कोई स्टाफ का ही कर्मचारी बताता है कि शुक्रवार को फेरवल पार्टी है 31 जुलाई यानी आज के दिन कोई नर्स रिटायर हो रही हैं ड्यूटी पर तैनात नर्सें भी वहीं गई हैं चाय, समोसे की पार्टी करने।
जैसे ही इस बात की जानकारी स्टाफ के किसी कर्मचारी की तरफ से फोन के माध्यम से नर्सो को दी गई कि अस्पताल में मीडिया आ गया। ड्यूटी पर तैनात 2 नर्सें भागी भागी अस्पताल आई नर्स की वर्दी पहनी । हालांकि ट्रॉमा सेंटर में उस समय एक ही डाक्टर की डयूटी थी मगर एक साथ इतने मरीजो को देखपाना डाक्टर के लिए मुश्किल था।
वर्जन
मामला मेरे संज्ञान में है : सीएमओ
मामला जानकारी में आया है। पीएमओ को जांच दी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर डयूटी पर तैनात डाक्टर ने र्नों को कैसे जाने दिया। यदि जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। - डा. योगेश कुमार शर्मा, सीएमओ करनाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS