खुशखबरी : सेक्टरों में खुलेंगे नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्रेच

खुशखबरी :  सेक्टरों में खुलेंगे नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्रेच
X
इसके लिए 18 दिसंबर 2021 को वैब पोर्टल https://hsvphry.org.in के माध्यम ई-नीलामी की जाएगी, नीलामी की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव' के अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए उनके सेक्टरों में ही नर्सिंग होम, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्रेच खोलने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के लोगों के हित में नित नए कदम उठा रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सभी जोन के सेक्टरों में ही नर्सिंग होम, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्त्रेच खोलने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि उक्त संस्थाओं की साइट देने में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से ई-नीलामी के माध्यम से साइट देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए 18 दिसंबर 2021 को वैबपोर्टल https://hsvphry.org.in के माध्यम ई-नीलामी की जाएगी, नीलामी की प्रक्त्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्त्रिया नीलामी की तिथि से एक दिन पहले सायं 5 बजे बंद हो जाएगी।

Tags

Next Story