रेवाड़ी : नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

रेवाड़ी : नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
X
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने मधु का मोबाइल पुलिस को सौंप कर उसकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की मांग की है।

रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र के गांव कृष्ण नगर में एक 20 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा(Nursing student) ने अपने घर में फंदे लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) कराया तथा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस युवती के मोबाइल के आधार पर अब उसके सुसाइड का राज खोलने में जुटी है।

गांव कृष्णा नगर निवासी 20 वर्षीय मधु नर्सिंग कॉलेज से जीएनएम का कोर्स कर रही थी। गुरुवार को मधु के पिता सत्यनारायण व भाई नितिन घर से बाहर गए हुए थे। घर में सिर्फ मां ही थी। पीछे से मधु ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। रात में उसका शव फंदे पर झूलता हुआ देख उसकी मां ने अपने पति सत्यनारायण व बेटे नितिन को सूचना दी। इसके साथ ही गांव के सरपंच ने नाहड़ चौकी पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने मधु का मोबाइल पुलिस को सौंप कर उसकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की मांग की है। पुलिस अब उसके मोबाइल के आधार पर जांच कर रही है।

Tags

Next Story