हिंदी पुस्तक में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक प्रश्नोत्तर, शिक्षा मंत्री ने दिए तुरंत हटाने के निर्देश

हिंदी पुस्तक में भगवान श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक प्रश्नोत्तर, शिक्षा मंत्री ने दिए तुरंत हटाने के निर्देश
X
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मामले की गहन जांच के निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की बातों से बच्चों के दिमागों को दूषित होने से बचाया जा सके।

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पांचवी कक्षा के मधुर हिंदी व्याकरण भाग-5 में भगवान श्रीकृष्ण के विषय में प्रकाशित आपत्तिजनक प्रश्नोत्तर पंक्तियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में मामले की गहन जांच के निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की बातों से बच्चों के दिमागों को दूषित होने से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया तो संबंधित अधिकारियों को उचित जांच तथा दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। कंवर पाल ने कहा कि पाथफाइंडर पब्लिसिंग हाउस द्वारा प्रकाशित हिंदी व्याकरण कि यह पुस्तक मधुर पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई जा रही है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के विषय में आपत्तिजनक पंक्तियों को लगाया गया है, जिन्हें तुरंत हटाने के भी आदेश दिए गए हैं।

Tags

Next Story