व्यापारी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फाेटोे ली, ब्लैकमेल कर साढ़े 16 लाख रुपये और ज्वेलरी वसूली

हरिभूमि न्यूज. कैथल
पूंडरी पुलिस ने पूंडरी के एक व्यापारी को धोखे से कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये वसूलने तथा 30 लाख की मांग करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपी कस्बा पूंडरी तथा एक बरसाना से शामिल हैं।
पूंडरी के युवा व्यापारी ने पुलिस को शिकायत में आरोप लगाया कि उनका पूंडरी में व्यापार है। राघव उर्फ रघु मिगलानी निवासी पूण्डरी, लक्की खुराना निवासी सनसीटी कैथल, सौरभ मिगलानी निवासी पूण्डरी, लवि कालडा निवासी आर्दश कालोनी कैथल, सुखविन्द्र उर्फ कोकी निवासी पूण्डरी तथा विक्रम उर्फ विक्की चौघरी निवासी बरसाना ने उसे ठगने की योजना बनाई। लवि कालड़ा, सुखविंद्र उर्फ कोकी तथा विक्रम ने उससे संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। आरोपी उससे बार-बार दिल्ली घूमाने ले जाने का आग्रह करते लेकिन वह व्यापार में व्यस्त होने की बात कहकर मना कर देता था। आरोप है कि 16 जनवरी को राघव व लक्की उसे झंडामल धर्मशाला के पास मिले। जिन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह नशे में हो गया। आरोपी उसे षडय़ंत्र के तहत दिल्ली जैन मंदिर मार्ग कनाट पैलेस नई दिल्ली में ले गए। वह आरोपियों के इरादों को भांप नहीं पाया और होटल में रुक गया।
आरोपियों ने उसे निवस्त्र करके उसकी नग्न आपत्तिजनक तस्वीर खिंची। सुबह होश आया तो आरोपियों ने उसे तस्वीरें दिखाई। आरोपियों ने उसे दो दिन जबरदस्ती अपने साथ रखा और उससे एक लाख रुपए भी ले लिए। आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल करने लगे। धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मरवा देंगे। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करके कभी 15 तो कभी 20 हजार रुपए लेते। एक दिन आरोपियों ने उसे अपने पास बुलाया और 30 लाख रुपए मांगे। उसने इतनी रकम न होने की बात कहकर देने से मना कर दिया। उसने धमकी की वजह से पांच लाख रुपए दे दिए। आरोपी दुकान से ज्वैलरी भी ले जाते। एक दिन एक लाख 60 हजार रुपए लिए, फिर 3 लाख रुपए लिए गए। 11 जून को 98 हजार, फिर चार लाख 30 हजार रुपए हड़पे। उसके बाद डेढ़ लाख व फिर 3 लाख रुपए धमकी देकर वसूले। यही नहीं आरोपियों ने उसके खाली चैक पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। उसने आरोपियों के दबाव में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। बाद में उसने परिजनांे को सारी बात बताई।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर राघव उर्फ रघु मिगलानी निवासी पूण्डरी, लक्की खुराना निवासी सनसीटी कैथल, सौरभ मिगलानी निवासी पूण्डरी, लवि कालडा उर्फ रोहित कालडा निवासी आर्दश कालोनी कैथल, सुखविन्द्र उर्फ कोकी निवासी पूण्डरी तथा विक्रम उर्फ विक्की चौघरी निवासी बरसाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS