खुद की मर्जी : जींद बाजार में ऑड- ईवन का फॉर्मूला फेल

खुद की मर्जी : जींद बाजार में ऑड- ईवन का फॉर्मूला फेल
X
सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच दुकानों के खोलने का समय सुबह नौ से छह तक का समय दिया गया है। बावजूद इसके दुकानदार इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। सोमवार को बाजार में राइट साइड की दुकानें खुलनी थी लेकिन अधिकतर बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खुली। व्यापारिक संगठन दोनों तरफ की दुकानें खोले जाने को लेकर अनजान रहे।

हरिभूमि न्यूज : जींद

कोरोना संक्रमण के केस चाहे कम आ रहे हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है लेकिन यह बात जींद बाजार के व्यापार मंडल को समझ नहीं आ रही है। बाजार में न ऑड रहा है और ना इवन। प्रशासन द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लेफ्ट एंड राइट का फार्मूला दुकानदारों को दिया गया है ताकि भीड़ कम रहे। लेकिन शहर में दुकानदार अब अपनी मर्जी से दुकानें खोल रहे हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच दुकानों के खोलने का समय सुबह नौ से छह तक का समय दिया गया है। बावजूद इसके दुकानदार इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। सोमवार को बाजार में राइट साइड की दुकानें खुलनी थी लेकिन अधिकतर बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खुली। व्यापारिक संगठन दोनों तरफ की दुकानें खोले जाने को लेकर अनजान रहे।

डीसी से मिल जींद बाजारों को दोनों तरफ खुलवाने की मांग

व्यापार मंडल जींद के नगर प्रधान अनिल अग्रवाल ने जिला प्रशासन से मांग की कि बाजार को दोनों तरफ खुलवाया जाए। रविवार को सरकार द्वारा लेफ्ट-राइट को खत्म न करना व्यापारियों के साथ मजाक सा बन गया है। ऐसा न हो कि अब तक अनुशासन में रहकर काम करने वाले जींद के व्यापारी कहीं कानून तोड़ने पर मजबूर न हो जाएं यदि ऐसा हुआ तो व्यापार मंडल जींद व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आएगा। डीसी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर ऋषभ जैन, अशोक गुलाटी, राजकुमार लखीना, सुनील वशिष्ठ, मनोज अरोड़ा, श्यामसुंदर गोयल, संजय वर्मा, राजेश मक्कड़, मुकेश सहित अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

बाजार में रही ग्राहकों की भीड़

सोमवार को बाजार में राइट साइड के दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें खोली ही साथ ही लेफ्ट साइड की दुकानें भी कई जगह खुली मिली। दुकानदारों ने प्रशासन नियमों की धज्जियां उड़ाई। पूरे बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिंग के मायने गायब नजर आए। बाजाद में कई दुकानों के बाहर तो ग्राहक झुरमट लगाए खड़े थे। बाजार में लगी फडों पर ग्राहकों की भीड़ रही। इसके साथ ही दुकानों के अंदर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग गायब मिली।

शहर में रही जाम की स्थित

सोमवार को बाजार खुला तो वाहनों की भीड़ लग गई। सबसे 'यादा भीड़ वाहनों की गोहाना रोड व रानी तालाब प्वायंट पर रही। बाजार में जगह-जगह लगी फड़ों के चलते भी भीड़ रही।

Tags

Next Story