ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट : हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने सबसे कम उम्र में खिताब जीतकर इतिहास रचा

ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट : हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने सबसे कम उम्र में खिताब जीतकर इतिहास रचा
X
किशोरी उन्नति ने 21 वर्षीय तोशनीवाल को 35 मिनट में 21-18, 21-11 से हराकर पहला ओडिशा ओपन महिला एकल खिताब जीता।

हरियाणा के रोहतक जिले की उन्नति हुड्डा ने रविवार को 75 हजार डॉलर इनामी ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्नति सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गयी है।इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में स्मित तोश्नीवाल पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की।

वहीं इक्कीस वर्षीय जॉर्ज ने पुरुष एकल के फाइनल में प्रियांशु राजावत को 58 मिनट तक चले मैच में 21-15, 14-21, 21-18 से हराया। मेजबान भारत का टूर्नामेंट के आखिरी दिन दबदबा रहा जहां पांच फाइनल में से तीन में भारतीय खिलाड़ी चैम्पियन बने।

महिला एकल के सेमीफाइनल में इंडियन ओपन की फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ को 24-22, 24-22 हराकर उलटफेर करने वाली उन्नति ने तोश्नीवाल के खिलाफ केवल 35 मिनट में जीत दर्ज की।तोश्नीवाल ने भी सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था। उन्नति ने पहले गेम में वापसी करके जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी लय बनाये रखी। उनके आक्रामक रवैये के सामने तोश्नीवाल की एक नहीं चली।

Tags

Next Story