पीएम की इन चार योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित, यहां करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
हरियाणा सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने वाले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए 'प्राइम मिनिस्टर अवार्डस फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेनशन-2021' के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। https://pmawards.gov.in/login पोर्टल पर पंजीकरण के बाद 20 जनवरी से 4 फरवरी तक आवेदन भरे जाएंगे। इस अवार्ड के तहत एक ट्रॉफी, स्क्रॉल तथा 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
रेवाड़ी के डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस वर्ष लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री वार्षिक पुरस्कारों पर अवार्ड देने का निर्णय लिया है। जिसमें पोषण अभियान, खेलो इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, एक जिला-एक उत्पाद योजना व मानव दखल के बगैर सेवाओं की बेहतर डिलीवरी तथा नवाचार के आधार पर अवार्ड के लिए शासकीय अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। अवार्ड में ट्रॉफी,स्क्रॉल तथा 20 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजनाएं जिनके आधार पर होगा अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन
अधिकारियों के कार्यों के मूल्यांकन के लिए चार योजनाएं केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। जिनमें पहली योजना में पोषण अभियान में जन भागीदारी को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। दूसरी योजना में किसी जिले में खेलों के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए खेलों इंडिया योजना का भरपूर लाभ उठाया गया है और अगर योजना फिजिकल फिटनेस, नई खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और बड़े मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए जमीनी स्तर पर पहुंची है, तो उनका मूल्यांकन भी इसी आधार पर किया जाएगा। तीसरी योजना के तहत जिलों में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत कैशबैक योजना के जरिए लाभार्थी वेंडर्स में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाना तथा चौथी यौजना एक जिला-एक उत्पाद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS