आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी पर अब नई अर्टिगा गाड़ियों से चलेंगे, डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) के आधारभूत ढांचे को मजबूत एवं आधुनिक किया जा रहा है। विभाग में पारदर्शिता के लिए जहाँ जीएसटी संग्रहण आदि के कार्यों में डिजिटलाइजेशन को अपना कर राजस्व में वृद्धि की जा रही है वहीं चैकिंग के कार्यों में तत्परता लाने के लिए नए वाहन खरीदे जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 31 नई गाड़ियों को रवाना किया, जबकि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी है जिसके कारण उनका मोबिलिटी तथा इन्फोर्स्मेंट का काम बढ़ा है। अब नई गाड़ियां मिलने से उनको चेकिंग आदि के कार्यों में आसानी होगी तथा विभाग का काम सरल होगा।
इस अवसर पर जीएसटी के अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त आयुक्त विद्यासागर, मधुबाला, कुमुद सिंह समेत विभाग के संयुक्त आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS