हर रोज लेट आते थे अधिकारी, युवाओं ने तहसील कार्यालय पर ही जड़ दिया ताला

हरिभूमि न्यूज : जींद
अधिकारियों के समय पर न आने के विरोध में शहीद अर्जुन सिंह युवा संगठन ने अलेवा तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। तहसील परिसर में बीडीपीओ, सीडीपीओ, खजाना कार्यालय, पंचायती राज समेत अन्य कार्यालय हैं। ताला जडऩे की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। बाद में एससीपीओ रोहताश द्वारा बीडीपीओ व अन्य अधिकारियों से मंगलवार को बातचीत करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।
शहीद अर्जुन सिंह युवा संगठन के सदस्य सोमवार को अलेवा तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। जिस से खफा होकर उन्होंने तहसील परिसर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते परिसर में अन्य कार्यालयों में आवागमन बाधित हो गया। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में अधिकारी समय पर नहीं आते हैं। साथ ही लेनदेन का कार्य भी खूब होता है। विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। बीडीपीओ भी कार्यालय में नहीं मिलते हैं।
ताला जडऩे की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह से संपर्क साधा तो उन्होंने खुद को कोर्ट के कार्य से जींद बताया। साथ ही संगठन के सदस्यों को बताया गया कि बीडीपीओ अनीश कुमार के पास अलेवा के अलावा उझाना ब्लॉक का भी चार्ज है। दोनों जगह काम को देखना पड़ता है। बाद में संगठन सदस्यों के पास एसपीओ रोहताश मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार को बीडीपीओ, एसडीओ पंचायती राज तथा जेई के साथ बातचीत करवा दी जाएगी। जिस पर संगठन के सदस्य ताला खोलने को राजी हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS