हरियाणा में इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा, लिस्ट तैयार करने के निर्देश

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदेश के राजस्व विभाग रजिस्ट्री में गोलमाल के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पटवारी अन्य पर बड़ी कार्रवाई के साथ-सथ अब हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। खास तौर पर इस प्रकार के अधिकारी और कर्मचारी जिनको लेकर तमाम तरह की शिकायतें प्रदेश मुख्यालय पहुंच रही हैं। इस आदेश के बाद इस प्रकार के अधिकारी व कर्मचारियों की नींद हराम हो गई है।
इस संबंध में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से एक पत्र के माध्यम से हर जिले से इस प्रकार के अधिकारियों की सूची मांगी है, जो गत 3 साल अथवा उससे अधिक वक्त से वहीं पर जमे हुए हैं। इस सूची में भी मुख्य सचिव उन कर्मचारियों अधिकारियों पर शिकंजा कसना चाहते हैं जिन सीटों को लेकर अक्सर शिकायतें और भ्रष्टाचार के दाग लगने का अंदेशा रहता है। इस क्रम में सबसे पहले सभी जिलों से योजना अधिकारी एवं सहायक योजना अधिकारी के पदों को लेकर ब्यौरा मांगा है। राज्य में 17 सहायक योजना अधिकारी और इसके अलावा जिला योजना अधिकारी भी बड़ी संख्या में कई जिलों में लंबे वक्त से जमे हुए हैं।
यही कारण है कि काफी जिलों से मुख्यमंत्री ऑफिस और प्रदेश मुख्यालय पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मुख्य सचिव ऑफिस के संज्ञान में आया है कि कुछ जिलों में तो कई अधिकारी चार पांच साल नहीं बल्कि एक दशक से जमे हुए हैं। इस क्रम में हिसार पलवल जिलों का खास तौर पर उल्लेख किया गया है।
प्रशासनिक सचिवों को भेजा गया पत्र
मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से हरियाणा सरकार के सभी प्रशासनिक सचिवों सभी विभागों के अध्यक्ष बोर्ड एवं कारपोरेशन के एमडी के साथ साथ सभी मंडलायक्त जिला उपायुक्तों को इस आशय का पत्र भेजा गया है। इस क्रम में खासतौर पर उन सीटों पर ज्यादा नजर है जहां जनता के रोजाना के काम और उनको दिक्कतें आती हैं। कुल मिलाकर मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद कई विभागों की ओर से इस प्रकार की सूची तैयार करने का काम बेहद तेज कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS