अधिकारी प्रतिदिन 11 से दोपहर 12 बजे के बीच सुनेंगे जनता की शिकायतें

अधिकारी प्रतिदिन 11 से दोपहर 12 बजे के बीच सुनेंगे जनता की शिकायतें
X
नूंह के उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इन नीतियों को लागू करने का काम अधिकारियों का होता है।

नूंह के उपायुक्त अजय कुमार ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कार्यदिवस में प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे आम जनता को उनके कार्य के लिए चक्कर न कटवाएं तथा अपनी सीट पर बैठकर उनका काम करें ताकि अधिकारियों की अनुपलब्धता के कारण लोगों को अपनी शिकायतों व समस्याओं के निवारण के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

डीसी अजय कुमारअपने कार्यालय में लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कर रहे थे। उन्होंने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की शिकायतों को सुना। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इन नीतियों को लागू करने का काम अधिकारियों का होता है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को छोटे-छोटे कार्य के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े। डीसी ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।

Tags

Next Story