Kurukshetra University में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 22 नवंबर से लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता, मुख्य वार्डन (महिला व पुरुष छात्रावास) के साथ कुलपति कार्यालय में छात्रों के लिए भौतिक/ऑफलाइन कक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर को फिर से खोलने के बारे में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य सचिव-सह-अध्यक्ष, कार्यकारी समिति, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय को खोलने के बारे में पहले से जारी आदेशों के बारे में चर्चा करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए 22 नवम्बर से विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ ने बताया कि विश्वविद्यालय 22 नवम्बर से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए भौतिक (ऑफलाइन) कक्षाओं के लिए खुलेगा। पहले सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं 20 नवम्बर तक जारी रहेंगी। विद्यार्थी जिन्हें कोविड-19 के टीके के लिए कम से कम एक खुराक का टीका लगाया गया है, उन्हें केवल शारीरिक/ऑफलाइन मोड में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
छात्रावास के लिए आवेदन 18 तक
उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए छात्रावास आवंटन प्रक्रिया 16 नवम्बर से शुरू हो गई। छात्र छात्रावास आवास के लिए विश्वविद्यालय आईयूएमएस पोर्टल पर 16 नवंबर से 18 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रावास की सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेकर पूरी तरह से टीका लगाया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर नेे बताया कि विश्वविद्यालय के तीसरे, सातवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर के छात्रों की थ्योरी कक्षाएं अगले निर्णय तक ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी। मुख्य सचिव, भारत सरकार के आदेशों के अनुसार कांट्रेक्ट और आउटसोसिंर्ग कर्मचारियों सहित शिक्षण और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगा होना चाहिए, यदि टीका नहीं लगा तो अध्यक्षों/निदेशकों/ प्रधानाचार्यों/शाखा अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीकाकरण लेने या पूरा करने की सलाह दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS