बिजली मंत्री से बोली- वृद्धा, कनेक्शन नहीं मिला तो आपके घर आ जाउंगी

हिसार। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को यहां के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से आयोजित बिजली पंचायत में जनसमस्याए सुनी। उन्होंने अधिकारियों को ये समस्याएं निवारण के निर्देश भी दिए। बिजली पंचायत के दौरान जिले के थुराना गांव की वृद्धा का मामला सुर्खियों में रहा। दरअसल वृद्धा खेत में कनेक्शन न मिलने से परेशान थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने खेत में घर बनाया हुआ है, लेकिन उसे बिजली कनेक्शन नहीं मिला है। वह बूढ़ी हो चुकी है और अधिकारी कह रहे हैं कि परिवार को लेकर आओ। महिला बोली कि एक सप्ताह में मुझे बिजली कनेक्शन दिलवाओ नहीं तो मैं आपके घर पर आ जाऊंगी।
बुजुर्ग की शिकायत सुनकर मंत्री रणजीत सिंह हंस पड़े, तब उन्हें आश्वासन दिया कि सात दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। मंत्री ने अधिकारी से कहा कि यदि सात दिन में कनेक्शन नहीं दिया तो बुजुर्ग को आपके घर भेज दूंगा। आदमपुर की ढाणियों में कनेक्शन न देने पर मंत्री ने एसडीओ को फटकरार लगाई और कहा कि आपके खिलाफ शिकायत आ रही है। रवैया सुधारो और काम में तेजी लाओ नहीं तो बख्शे नहीं जाओगे।
ढfलाई बरतने वालों को मंत्री ने चेताया
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी और जनता के काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक किसानों को सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में निगम के अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने की हिदायत दी है।
स्कॉलर सोसायटी के लोगों ने प्रशासक नियुक्त करने की मांग
शिकायतों की सुनवाई के दौरान स्कॉलर सोसाइटी के लोगों ने मंत्री के सामने चुनाव करवाने की शिकायत रखी। लोगों ने प्रशासक नियुक्त करने की मांग की। बिजली मंत्री ने कहा कि विधायक जोगीराम सिहाग से मिल लेना, आपकी समस्या का समाधान कर देंगे। तब लोगों ने कहा कि विधायक उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाएंगे क्योंकि वे खुद कॉलोनाइजर हैं। इसलिए हमें उन पर विश्वास नहीं है। आप प्रशासक नियुक्त करवा दो। मंत्री ने कहा कि आपका मामला जन परिवाद बैठक में भी चल रहा है, इसलिए आप इस शिकायत का समाधान उसी में ही करवाए। लोगों का आरोप है कि स्कॉलर सोसाइटी की प्रधान ने प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की है, उसके खिलाफ थाने में केस भी दर्ज है।
बिजली मंत्री ने गर्मियों में निर्बाध बिजली देने के दिए निर्देश
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति, ओवर बिलिंग के मामलों का निपटान, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए गए। ऊर्जा मंत्री ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शनों को फसल कटने उपरांत जारी करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों से कहा कि गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है, साथ ही गेहूं कटाई का सीजन भी शुरू हो चुका है। इसी के मद्देनजर गेहूं की फसल में होने वाली आगजनी की घटनाएं रोकने की दिशा में व्यापक प्रबंध किए जाएं। शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें और स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS