जींद : घर में डकैती के बाद चाकुओं से गोदकर वृद्ध महिला की हत्या

हरिभूमि न्यूज, जींद
उचाना मंडी में गैस एजेंसी के पीछे वीरवार को दिन दहाड़े एक वृद्धा की चाकुओं से गोदकर हत्या करके हत्या कर दी। वृद्धा के शरीर पर पांच जगह पर चाकू लगने के निशान हैं। वृद्धा की हत्या करने के बाद घर में लूटपाट की गई है। वृद्धा के कानों पहनी बाली व हाथों से अंगूठी भी गायब है। वृद्धा की हत्या की सूचना प्रकार सीन आफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अनुसार हिसार जिले के गांव कोथ कलां निवासी 58 वर्षीय रोशनी दो साल से उचाना मंडी में गैस एजेंसी के पास मकान बनाकर थी। उसका बेटा मनदीप दिल्ली में गेस्ट टीचर लगा हुआ है, जबकि उसकी पुत्रवधू सुशीला उचाना के एक निजी स्कूल में टीचर है। वीरवार सुबह उसकी पुत्रवधू सुशीला स्कूल में पढ़ाने के लिए चली गई। इसी बीच लुटेरों ने रोशनी की हत्या कर दी घटना का श्याम को उस में पता चला जब रोशनी की पुत्रवधू सुशीला घर वापस लौटी घर के दरवाजे खुले पड़े थे और सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। जब सुशीला ने अपनी सास रोशनी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। जब उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे में खून बिखरा हुआ था और उसकी सास बैड के ऊपर मृत पड़ी थी। जब सुशीला दोबारा शोर मचाए जाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बैड पर पड़ी रोशनी को संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी रोशनी की छाती तथा पेट पर लगभग आधा दर्जन चाकुओं के निशान थे। हत्या की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने मकान का जायजा लिया तो सभी अलमारी व बैड खुले पड़े थे और वहां पर रखे जेवरात व दूसरा सामान गायब था। घर से कितने सामान की लूटपाट की है, इसका पता उसके बेटे मनदीप के दिल्ली से लौटने के बाद ही चलेगा। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि वृद्धा की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। हत्या लूट के इरादे से की गई है, लेकिन घर से कितना सामान गायब है, इसका पता लगाया जा रहा है। रोशनी के बेटे मनदीप के लौटने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS